मौत के कुए में दुर्घटना से कलाकार की मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद में चल रहे चामुंडा माता मेले में रविवार शाम को मौत के कुए में एक हादसा हो गया। जिसमें बाइक चला रहे कलाकार की मौत हो गई।

मृतक का नाम मोहम्मद जाहिर पिता ईदुशाह उम्र 48 साल निवासी ग्राम वरखेड़ी थाना पीपलगांव तहसील पाचोर जिला जलगांव महाराष्ट्र है। मोहम्मद जाहिर चामुंडा माता मेले में लगे मौत के कुए में बाइक चलाता है। रविवार शाम को प्रदर्शन के दौरान हादसा हो गया जिसमें मोहम्मद की मौत हो गई। खाचरौद पुलिस ने धारा 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

निर्माण ठेकेदार ने कर्ज से परेशान होकर जान दी

उज्जैन, अग्निथ। शहर के एक निर्माण कार्य के ठेकेदार युवक ने कर्जे से परेशान होकर रविवार को आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस मुताबिक मृतक सत्यनारायण पिता गोकुल चन्द्रवंशी कंस्ट्रक्शन का काम करता था। 29 जून की दोपहर 3 बजे के लगभग उसने अपनी पत्नी सीमा से कहा कि वह जा रहा है और अब नहीं आयेगा। इसके बाद घर से निकल गया। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो भैरवगढ़ क्षेत्र में एक जगह वह मृत हालत में पाया गया। बताया जाता है कि सत्यनारायण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। मृतक के भाई विजय चन्द्रवंशी ने बताया कि सत्यनारायण पर काफी कर्जा हो गया। शायद इसलिए यह कदम उठाया है।

जहर खाने से महिला की मौत

माकड़ोन थानांतर्गत ग्राम भोड़लिया निवासी कविता पति जितेन्द्र चौहान से अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर कविता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Next Post

माधव नगर हॉस्पिटल के मेडिकल स्पेशलिस्ट का महिदपुर तबादला

Sun Jun 30 , 2024
दैनिक अग्निपथ ने दिया था राज्यपाल के कारकेट में शामिल नहीं होने का हवाला, ड्यूटी पर से भी रहते थे रोज नदारद उज्जैन, अग्निपथ। दैनिक अग्निपथ ने अपने 29 जून के अंक में माधव नगर अस्पताल में पदस्थ मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर जयवर्धन वर्मा के द्वारा अपनी ड्यूटी करने की जगह […]