तिरूपति प्लेटिनम में दूध व्यवसायी के घर चोरी

Tala toda

तिरूपति बालाजी दर्शन करने गया था परिवार

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले दूध व्यवसायी के घर चोरी हो गई। करीब 8 दिन पूर्व वे दर्शन के लिए तिरूपति बालाजी गए थे। सोमवार दोपहर जब वे वापस लौटे तो चोरी का पता चला। इसके बाद थाने पर सूचना दी गई।

तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाले लक्ष्मीनारायण शर्मा दूध व्यवसायी हैं। एक सप्ताह पूर्व वे परिवार सहित तिरूपति बालाजी दर्शन करने गए थे। विगत 8 दिनों से घर सूना पड़ा हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने रैकी की और सूना मकान देखकर चोरी की वारदाता को अंजाम दिया। बदमाश शर्मा के मकान के मुख्य गेट का ताला तोडक़र अंदर घूसे। सोमवार को जब परिवार वापस लौटा तो वारदात का पता चला।

घर के अंदर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी में रखे हुए 30 हजार रुपए नगदी सहित सोने की अंगूठी, सोने का हार व मंगलसूत्र आदि चोरी हुए हैं।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की वारदात दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए गए हैं इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

टी-20 वल्र्ड कप विजय का जश्र के दौरान बीच सडक़ वाहन खड़े करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय टीम द्वारा टी ट्वेंटी वल्र्ड कप जीतने का जश्र पूरा शहर मना रहा था। लोग खुशियां मनाने के लिए टॉवर चौक पर जमा हुए थे। इसी दौरान टॉवर चौक पर आरोपी जसवंत पिता दुलेसिंह राजपूत निवासी धनवाड़ा मंदसौर ने अपनी कार क्रमांक एमपी 13जेड 6515 को प्रियदर्शनी चौराहे पर बीच चौराहे खड़ी कर दी थी। आरोपी इसके ऊपर बैैठकर शराब पी रहा था जिससे यातायात भी बाधित हुआ। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोमवार दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

200 ईरिक्शा पर यलो और रेड कलर का रेडियम चस्पा किए

Mon Jul 1 , 2024
10 जुलाई के बाद रिक्शा पर कलर कोड नहीं दिखने पर आरटीओ-यातायात विभाग करेगा कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार से शहर के 6 हजार ई रिक्शा चालकों में से 200 ईरिक्शा चालकों को आवंटित कलर कोड को ईरिक्शा पर चस्पा करना शुरू कर दिया गया है। 5800 ईरिक्शा चालकों को पहले […]