10 जुलाई के बाद रिक्शा पर कलर कोड नहीं दिखने पर आरटीओ-यातायात विभाग करेगा कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार से शहर के 6 हजार ई रिक्शा चालकों में से 200 ईरिक्शा चालकों को आवंटित कलर कोड को ईरिक्शा पर चस्पा करना शुरू कर दिया गया है। 5800 ईरिक्शा चालकों को पहले ही शिफ्ट आवंटित कर दी गई है। पिछले दिनों कार्तिक मेला ग्राउंड में लॉटरी का आयोजन किया गया था, जिसमें कौन सा रिक्शा किस शिफ्ट में चलेगा कलर कोड के माध्यम से सुनिश्चित किया गया था।
पिछले दिनों ईरिक्शा चालकों द्वारा प्रदर्शन किया था तथा चर्चा के बाद यह तय हुआ कि 12-12 घंटे की शिफ्ट में ई रिक्शा चलेंगे। दोपहर में कार्तिक मेला ग्राउंड में सभी ई रिक्शा वालों के बीच शिफ्ट की लाटरी खोली गई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और आरटीओ ने शहर में व्यवस्था सुधारने के लिए महाकाल क्षेत्र की झोन नं. 7 में 6 मागों के लिए शिफ्ट के अनुसार ई-रिक्शा चलाने की व्यवस्था 1 मई से लागू की थी।
इसके तहत पहली शिफ्ट में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था और इसके अनुमति पत्र भी जारी किये थे। इतना ही नहीं शिफ्ट के अनुसार चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों के लिए कलर कोड भी निर्धारित किया गया था।
बावजूद इसके इसका पालन करने की बजाय ई-रिक्शा चालक विरोध करने लगे थे। इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक संघ विरोध कर रहा था। लिहाजा लॉटरी के दौरान यलो और रेड कलर कोड भी ईरिक्शा चालकों को आवंटित कर दिया गया था। जिसमें यलो कलर कोड आवंटित चालक अलसुबह 3 से दोपहर 3 बजे तक ईरिक्शा संचालित कर पायेंगे। वहीं दोपहर 3 से अलसुबह 3 बजे तक रेड कलर कोड वाले ईरिक्शा संचालित करने की परमीशन रहेगी।
10 जुलाई तक कलर कोड चस्पा करायें
असंगठित ईरिक्शा चालक परिचालक संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि सोमवार को यातायात पुलिस की सहायता से 200 ईरिक्शा पर कलर कोड चस्पा कर दिये गये थे। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई तक आरटीओ ने कलर कोड चस्पा करने की मियाद दी है। इसके बाद यातायात पुलिस और आरटीओ अपनी कार्रवाई शुरू कर देंगे।
बल्लू ठाकुर का तो यह भी कहना है कि कई ईरिक्शा का संचालन नाबालिग और बुजुर्गों द्वारा किया जा रहा है। इन पर भी कार्रवाई का निवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि ईरिक्शा चालक अपने परिवार के साथ कहीं जाना चाहता है तो वह पूरे परिवार का आधार कार्ड अपने साथ रखे। ऐसे ईरिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।