ज्ञान कभी खत्म नहीं होता उसे जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा- जिला शिक्षा अधिकारी

सेवानिवृत्ति पर किया पौधारोपण

उज्जैन, अग्निपथ। ज्ञान कभी खत्म नही होता उसे जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा। उपरोक्त व्यक्तव्य आनंद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में रामसिंह मंडलोई के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा की सेवानिवृत्ति एक शासकीय प्रक्रिया है। व्यक्ति कभी सेवानिवृत नहीं होता। हम शिक्षा से जुड़े हंै तो हमें हमेशा बच्चों से व समाज से जुड़े रहना चाहिये । हमेशा उनके विकास के बारे में ही कार्य करना चाहिये।

विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य डॉ. विवेक तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मंडलोई का जीवन शिक्षा विभाग व विद्यार्थियों को समर्पित रहा है, जो अनुकरणीय है। हमें ऐसे शिक्षकों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका बच्चों के साथ जो व्यव्हार व समर्पण था, वह सराहनीय है ।

संस्था प्राचार्य श्रीमती डॉ. स्मिता करंजगावकर ने कहा कि श्री मंडलोई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हंै। उन्हें जब भी शाला समय पश्चात् भी याद किया तो उन्होंने उस कार्य को पूर्ण किया है। एक तरह से वे स्कूल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहे। बीआरसी संजय शमी उज्जैन शहर ने कहा कि आप सभी की शिक्षा के साथ संस्कारों का भी ज्ञान बच्चो को देना चाहिये, तभी हमारा शिक्षत्व सार्थक होगा।

कार्यक्रम में प्राचार्य अमितोज भार्गव, श्रीमती आशा शिवहरे तथा श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता ने भी सारगर्भित उदबोधन दिया। कार्यक्रम में माताजी श्रीमती चंदा बाई को शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र का वाचन ओमप्रकाश पोरवाल ने किया। मुख्य अतिथि आनंद शर्मा ने रामसिंह मंडलोई को शाल, श्रीफल व पगड़ी पहना कर अभिनन्दन पत्र भेंट किया।

अभिनन्दन पत्र का वाचन शिक्षक राजेंद्र पांचाल ने किया। इस अवसर पर प्यारेलाल बर्ले, बसंतीलाल परमार, दीपचंद शमी, शरदचंद आर्य तथा सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता राय ने किया तथा आभार श्रीमति ज्योत्सना गुप्ता ने माना। इसी अवसर पर श्री मंडलोई के परिवार ने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया । इस अवसर पर श्रीमती बिंदिया शर्मा, हेमलता निखार, निरुपमा मिश्र, भावना उपाध्याय, कानन सराठे, अंजना सक्सेना, कविता गोठी, शबनम आरा, मंजुबाला शर्मा, संदीप सारवान आदि शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

Next Post

नर्सिंग घोटाले, पेपर लीक कांड के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

Mon Jul 1 , 2024
मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंका-घोटाले को लेकर शहर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन उज्जैन, अग्निपथ। नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक कांड के विरोध में 1 जुलाई को कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहन, मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार के नारे लगाते हुए विक्रम वाटिका से पैदल मार्च कोठी तक […]