मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंका-घोटाले को लेकर शहर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक कांड के विरोध में 1 जुलाई को कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहन, मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार के नारे लगाते हुए विक्रम वाटिका से पैदल मार्च कोठी तक शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में निकाला। जिसमें शामिल सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर कोठी पैलेस पर चिकित्सा, शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन फूंका।
रैली के रूप में प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचे कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां मंत्री सारंग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। वहीं कुछ करो सरकार, शर्म करो सरकार के नारे लगाए।
प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, अजीत सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर कमल पटेल, पार्षद माया त्रिवेदी, विक्की यादव, संगठन मंत्री अजय राठौर, देवव्रत यादव, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, ईमरान खान, शाहीन मुजीब सुपारी वाला, प्रेमलता रामी, अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, श्रवण शर्मा, मुजीब सुपारी, रमेश परिहार, हेमंत गोमे, सतीश मरमट, दीपक मेहरा, सुनील जैन, कैलाश बिसेन, फिरोज पठान, सोनिया ठाकुर, अंजू जाटवा, असलम लाला, चुन्नी लाल धेरया, श्याम जटिया, चंदू यादव, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, ओम रामी, प्रकाश सोलंकी, आलम लाला, सलीम भाई, दीपेश जैन, कृष्णा यादव, नीलेश खुले, मनोज ठाकुर, शाहिद सिद्दीकी, रफीक टेंपो, मनीष घडग़े, अंतर सिंह चौधरी आदि सैकडो को संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।