रेल उपभोक्ता संघ ने किया जलदूतों का सम्मान
बडऩगर, अग्निपथ। रेल प्रशासन व रेल उपभोक्ता संघ का एक ही लक्ष्य उपभोक्ताओं की सेवा व सुविधा है। रेल सुविधा आपका हक व अधिकार है। आपके सुझाव की सराहना करते हैं। जिन्हे आपके सहयोग से यथा संभव जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हमारी ओर से बेहतर संभव सुविधा प्रदान करेंगे। रेल प्रशासन रेल उपभोक्ताओं की सेवा व सुविधाओं के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
यह बात रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (डीओएम) अभिनव जेफ ने रेल उपभोक्ता संघ द्वारा स्थानीय हिंगलाज मांगलिक भवन पर आयोजित एक समारोह में कही। रेल उपभोक्ता संघ द्वारा बडऩगर स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए 78 दिन तक की गई जलसेवा के समापन पर जलदूतों का सम्मान किया गया।
अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ. डीके विश्वास ने की। अन्य अतिथि उद्योगपति राजेन्द्र सर्राफ मंचासीन थे। समारोह को सुरेश माहेश्वरी, राजकुमार जैन, हरगोविंद मेलवाणी, प्रेमचंद द्वितीय, सतीश ओझा, राजकुमार नाहर, हुसैनी किलोलीवाला आदि ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत उमाशंकर मेहता, प्रकाश बम, दिलीप पंचाक्षरी, अतुल लाठी, दीपक आचार्य, राकेश जैन, हेमंत देशमुख, श्याम गुर्जर, कलीम शेख, राजेश उबाल, पत्रकार बंटी राठौर, सत्यनारायण शर्मा सहित रेल उपभोक्ता संघ के प्रमुख सदस्यों ने किया।
इनका किया सम्मान
सराहनीय जल सेवा करने के लिए कार्यक्रम के दौरान जलदूत मोहनलाल ऊबाल, भंवरलाल भायल, जगदीशचंद्र चौहान, प्रकाशचंद्र नवधाने, सौहेल खान, विवेक काबरा, दामोदरदास गिरधाणी, सुंदरलाल चावला, अभय सोनी, सचिन प्रजापति आदि का सम्मान पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।
मांग पत्र सौंपा
इस दौरान रेल सुविधाओं व रेलगाड़ी के परिचालन को लेकर 17 सूत्रीय एक मांगपत्र डीओएम जेफ को सौंपा गया। मांगपत्र का वाचन संस्था सदस्य पत्रकार अजय राठौड़ ने किया। समारोह का संचालन रेल उपभोक्ता संघ संयोजक प्रेमनारायण पोरवाल ने किया। आभार संघ के आरटीआई प्रमुख ललित सुरेश सोनी ने माना। इस दौरान संग्रामसिंह पंवार, मोड़ीराम कुमावत, प्रमेन्द्र बारोड़, योगेश आचार्य, शुभ औरा, दिलीप बालोदिया, रईस अहमद रेहमानी, जगदीश सेरीया, प्रवीण भारती, मुस्तफा सैफी, राजकुमार माथुर, राजेश रेणा, पवन वर्मा, श्रीलाल गेहलोत, दिलीप बालोदिया, युग ओरा, गिरधर सोनी आदि उपस्थित थे।