प्रदेश की इकलौती महू-पातालपानी हैरिटेज ट्रेन जल्दी ही ब्राडगेज पर दौड़ेगी

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन से वादियों का दीदार करने के लिए पयर्टकों को अभी एक से दो हफ्ते का और इंतजार करना पड़ सकता है। यह ट्रेन जल्दी ही ब्राडगेट ट्रैक पर दौड़ेगी। पहले यह मीटर गेज पर चलती थी।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यह ट्रेन मानसून लेट होने की वजह से रेलवे इस ट्रेन का संचालन जुलाई माह के अंत से शुरू करने की योजना बना रहा है। शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन शुक्र, शनि और रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। पर्यटक संख्या बढऩे पर सातों दिन ट्रेन चलाई जा सकती है। रेलवे इस ट्रेन को जोडऩे के लिए इस साल से चलने वाली डेमू का मंगलवार को स्पीड ट्रायल रन कर लिया गया। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा की वह इंदौर से पातालपानी तक डेमू से सीधे जा सकेंगे। पातालपानी के बाद यात्री कालाकुंड तक का रोमांचक सफर विस्टाडोम वाली हैरिटेज ट्रेन से कर सकेंगे।

इंदौर से सीधा ट्रेन कनेक्शन मिलेगा

हेरिटेज का सफर करने वाले यात्रियों को इस साल सडक़ मार्ग से पातालपानी तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बार रेलवे इंदौर से सीधे पातालपानी तक ट्रेन संचालन करने जा रहा है। महू-पातालपानी तक करीब पांच किमी का ट्रैक तैयार हो चुका है। रविवार को इस ट्रैक पर इंजन चलाकर स्पीड ट्रायल लिया गया। अब रेलवे सेफ्टी विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यालय से नोटिफिकेशन आने के बाद हेरिटेज ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। रेलवे ने इस साल पातालपानी स्टेशन पर ब्राडगेज ट्रेन के लिहाज से एक अस्थायी प्लेटफार्म भी बनाया है।

5.5 किमी डेमू से सफर करना पड़ेगा

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। इस ट्रैक पर सफर के दौरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और चार टनल के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। महू से पातालपानी के बीच 5.5 किमी हिस्से में यात्री को गेज परिवर्तन होने के कारण डेमू से यात्रा करना होगी। इसके बाद पातालपानी से कालाकुंड तक हेरिटेज का सफर किया जा सकेगा।

5 कोच के साथ हफ्ते में तीन दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में पातालपानी-कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम सी-1 और सी-2 (एसी चेयर-कार) कोच और दो नॉन एसी डी-1, डी-2 और डी-3 कोच के साथ चलेगी। वहीं हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट है। इसमें एसी चेयर-कार का 265 रुपए, जबकि नॉन एसी चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट रह सकता हैं। नॉन एसी चेयर-कार के दो कोच है। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकती है।

इस समय पर चल सकती है ट्रेन

ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।

2018 में हुई थी शुरुआत

पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पाताल पानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गईं।

Next Post

महाकाल मंदिर में दिल्ली की डॉक्टर को कुत्ते ने काटा

Tue Jul 2 , 2024
पहले भी कई को कर चुके हैं घायल, दोपहर बाद नगर निगम की टीम ने पकड़े कुत्ते उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को दिल्ली की एक डॉक्टर को कुत्ते ने काट लिया। जिससे उनका पैर घायल हो गया। मंदिर के अस्पताल मेें प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला […]