पहले भी कई को कर चुके हैं घायल, दोपहर बाद नगर निगम की टीम ने पकड़े कुत्ते
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को दिल्ली की एक डॉक्टर को कुत्ते ने काट लिया। जिससे उनका पैर घायल हो गया। मंदिर के अस्पताल मेें प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन दिया गया। यह पहला मामला नहीं है, महीने में भर में श्रद्धालुओं पर डॉग अटैक और बाइट के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दोपहर बाद नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर महाकाल क्षेत्र से 12 कुत्ते पकड़े।
दिल्ली की डॉ. जूही सारस्वत और उनके पति दिल्ली से महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद परिसर में कुत्ते ने इनके पैर में काट लिया। मंदिर में संचालित अस्पताल में डॉ. जूही को शुरुआती इलाज दिया गया, इसके बाद रैबिज इंजेक्शन के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गौरतलब है कि मंदिर में करीब एक दर्जन से अधिक कुत्ते घूमते रहते हैं।
यह कुत्ते मंदिर परिसर, मंदिर सभागृह और दर्शनार्थियों के गुजरने वाले मार्ग पर देखे जा सकते हैं। कई बार गणेश मण्डपम और निर्गम रैंप भी इन्हें घूमता देखा गया है। मंदिर समिति के कर्मचारी भी इन कुत्तों से परेशान हैं। इन्हे भगाने का प्रयास किया जाता है तो ये आक्रामक हो जाते हैं।
2 महीने में शहर में 1536 को काटा
उज्जैन शहर में डॉग बाइट के केस की बात करें तो सरकारी अस्पताल के आंकड़े ही काफी चौंकाने वाले हैं। 1 मई से 31 मई तक 786 लोगों को कुत्तों ने काटा। 1 जून से 28 जून तक 750 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। दो महीने में सरकारी आंकड़े के अनुसार 1536 लोगों को कुत्तों निशाना बनाया है। इसमें निजी अस्पतालों में जाने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है।