महापौर टटवाल ने जलकर वसूली ऑनलाइन करने के भी दिये निर्देश
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए निगम अधिकारियों के वाहनों में कटौती होगी। उपयोगिता पर ही वाहन आवंटित किये जायेंगे। बड़े व लग्जरी वाहनों के स्थान पर छोटे व साधारण वाहन दिये जायेंगे। इस प्रकार का एक पत्र आयुक्त को लिखने के निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने वित्त एवं लेखा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
महापौर टटवाल ने वाहनों पर बढ़ते हुए व्यय पर नियंत्रण करने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए कहा कि वसूली करने वाले विभाग सम्पत्तिकर को भी वाहन आवंटित करने, विद्युत व्यय रोकने के लिये नगर निगम मुख्यालय एवं झोन कार्यालय जहां संभव हो सके सौर उर्जा पैनल लगाने, जलकर वसूली के संबंध में भी अब ऑन लाइन भुगतान की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं अध्यक्ष को छोडक़र सभी के वाहन छोटे कर दिये जायेंगे, जिससे कि व्यय भार कम हो सके।
बैठक में महापौर ने अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरासिया से आय व्यय का ब्यौरा मांगते हुए जानकारी चाही कि केन्द्रिय वित्त आयोग से किस मद में कितनी राशि प्राप्त होती है। यह विवरण लिखित में स्पष्ट करें। वर्तमान में नगर निगम के खाते में किस किस मद की कितनी राशि है स्पष्ट करें, साथ ही उन्होंने कहा कि निगम का राजस्व बढ़े ऐसे प्रयास किए जाएं। खर्च जितना कम कर सकें ऐसे प्रयास करें। नगर निगम में लंबित छोटे छोटे भुगतान शीघ्र व प्राथमिकता से किये जायें।
विभाग प्रभारी सुगन बाई बाघेला की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में महापौर टटवाल ने ऑडिट आपत्तियों पर ध्यान आकृष्ट कर कहा कि कितनी ऑडिट आपत्तिया लंबित हैं उनका निराकरण किया जाए। बैठक में सहायक लेखा अधिकारी श्रीमती सरिता मांडरे, लेखापाल अभिलाष नागर, नितिन मूसले सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।