ग्राम कमेड में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे पीडि़तों के समाजजन

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कमेड में रहने वाले दलित समाज की महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार के पक्ष में समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीडित परिवार के तीन लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे पार्षद पंकज चौधरी एवं पूर्व सरपंच दुलीचंद ने बताया पिछले दिनों शनिवार की शाम 4 बजे की घटना है। समाजजनों का यह आरोप है कि गांव के दबंग गज्जू, सुनील आंजना, विकास आंजना, सूरज आंजना एवं मनोज आंजना सहित महिलाओं से छेड़छाड़ की नियत से घर में घुसे थे और विरोध करने पर तलवार, चाकू और अन्य हथियार लेकर हमला कर दिया।

इस हमले में सुनीता पति भगवान और शोभा पति संतोष घायल हो गए है। महिलाओं से मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिए आए संतोष और भगवान से भी मारपीट की गई। दुलीचंद ने कहा कि गांव में अनुसूचित जाति का सरपंच है लेकिन वो केवल नाम का सरपंच है सारे काम गांव के दबंग यही लोग करते हैं। इस मामले को लेकर भी जांच कराने की मांग की गई है।

गायत्री मंदिर के बाहर से बाइक चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित उर्दूपुरा के गायत्री मंदिर के बाहर रखी पल्सर बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक के चालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कैलाश पिता रतनलाल गंधर्व उम्र 36 साल निवासी पीपलीनाका की पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 13 एफयू 1023 को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

महाकाल क्षेत्र में गुमटी हटाने की बात पर विवाद, मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल क्षेत्र में गुमटी हटाने की बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने गुमटी संचालित करने वाले युवक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया भारत माता मंदिर रोड़ पर होटल सुंदरम पैलेस के सामने एक गुमटी रखी हुई है। कोट मोहल्ला में रहने वाले अज्जू नामक युवक की है। होटल के कर्मचारियों ने इसे हटाने के लिए कहा तो अज्जू ने विवाद शुरू कर दिया। होटल संचालक मितेश नागमोतिया से मारपीट भी की। पुलिस ने मितेश की शिकायत पर अज्जू के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

शराब के रुपए नहीं देने पर मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र में रूद्रसागर के समीप शराबी ने एक युवक से शराब के रूपए नहीं देने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया उमेश पिता ओमप्रकाश ठाकुर उम्र 19 साल राम मंदिर के पीछे किराए से रहता है। वह शाम के समय अपने घर को जा रहा था इसी दौरान आरोपी ने रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे नहीं देने पर आरोपी ने उमेश के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Next Post

गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से, माता घोड़े पर सवार होकर आयेंगी

Tue Jul 2 , 2024
तृतीया तिथि दो दिन होने से 10 दिन की रहेगी इस बार की नवरात्रि उज्जैन, अग्निपथ। आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 6 जुलाई 2024 से गुप्त नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। यह 9 दिन माता की विशेष आराधना के दिन होते हैं। इन नौ दिनों में मां की […]