उज्जैन आने वाले दर्शनार्थी शहर में अब ई-बाइक से घूम सकेंगे

नगर निगम ने 150 ई-बाइक शहर में चलाने की योजना तैयार की

उज्जैन, अग्निपथ। देश भर से महाकाल नगरी उज्जैन आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ही पूरे उज्जैन में ई-बाइक से घूम सकेंगे। नगर निगम ने 150 ई-बाइक शहर में चलाने की योजना तैयार की है। इसके अलावा राज्य सरकार की योजना के तहत 16 इलेक्ट्रिक बसें जल्द सडक़ों पर उतारने की भी तैयारी है। इसके बाद केंद्र सरकार से मिलने वाली 100 इलेक्ट्रिक बसों के ऑपरेशन की योजना तैयार होगी।

शहर में ट्रैफिक जाम की बढ़ती परेशानियों के बीच ई-बाइक की सुविधा मिलने से बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी आसानी होगी। वे किराए पर बाइक लेकर धर्मस्थलों और पर्यटन स्थलों तक आसानी से जा सकेंगे। निगम प्रशासन द्वारा इसकी योजना तैयार की जा चुकी है और टेंडर जारी कर जल्द ठेका दिया जाएगा। इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर ई-बाइक के स्टेशन भी बनाए जाएंगे। ठेका होते ही ठेकेदार द्वारा इनको बनाया जाएगा। निगम प्रशासन साल अंत तक ई-बाइक लोगों को उपलब्ध कराने लगेगा।

महापौर बैठक बुलाकर इस प्रस्ताव पर मंथन कर निर्णय लेंगे। नानाखेड़ा बस स्टैंड, देवास गेट बस स्टैंड, नीलकंठ आदि स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे। बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया जाएगा कि ई-बाइक की बुकिंग एप के माध्यम से की जाएगी या ऑफलाइन सुविधा भी दे सकते हैं।

100 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी

शहर में नगर निगम द्वारा उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से 25 डीजल बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा डिपो में खड़ी भंगार बसों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय किया जा सकता है। निगम इन बसों को बेचकर राशि जुटाने की भी तैयारी में है।

शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए नगर निगम को 100 इलेक्ट्रिक बसें केंद्र की पीएम इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत मिलेंगी। इसकी प्रक्रिया भी चल रही है। इसके लिए भी शहर में प्रमुख स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे और विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।

शहर में आने वाले समय में नगर निगम द्वारा 100 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें लोगों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी। 16 बसें राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जाएंगी। राज्य सरकार से इसके लिए टेंडर लगाने की हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर जारी कर किसी ऑपरेटर को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। मक्सी रोड स्थित सिटी बस के डिपो में इसका चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।

16 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा शीघ्र होगी जारी, एमआईसी में रखने को कहा

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड उज्जैन की बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में महापौर टटवाल द्वारा 25 डीजल बसों के संचालन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए शेष 25 बसों के संचालन हेतु निविदा जारी करने, राज्य शासन से स्वीकृत 16 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु निविदा जारी करने, ई रिक्शा संचालन की स्वीकृत निविदा सडक़ सुरक्षा समिति में स्वीकृत नहीं होने पर निविदा को निरस्त करने, ई बाइक के संचालन से सम्बंधित निविदा प्रकरण को एमआईसी के समक्ष रखे जाने के निर्देश दिये गए।

महापौर द्वारा पीएम ई बस सेवा योजना अन्तर्गत प्राप्त होने वाली बसों के रखरखाव, चार्जिंग स्टेशन इत्यादि से सम्बंधित आवश्यक प्रस्ताव को समय सीमा में शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए। वर्तमान में संचालित 25 बसों पर विज्ञापन के अधिकार हेतु निविदा जारी करने के निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में यातायात परिवहन प्रभारी सदस्य कैलाश प्रजापत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कृतिका भीमावद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभाकर यादव, उप प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव, यातायात डीएसपी विक्रम सिंह , आरटीओ ओएस रविंद्र बिजोरीया एवं पुनीत राठौर उपस्थित रहे।

Next Post

सवारी में एलईडी लगाकर करायेंगे महाकाल राजा के दर्शन

Wed Jul 3 , 2024
सावन माह में चार लाइन में कार्तिक मण्डपम से होंगे चलित भस्मारती दर्शन उज्जैन, अग्निपथ। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने इस बार चार लाइन से चलित भस्मारती दर्शन कराना तय किया है। वहीं सवारी के […]