मंदिर प्रबंध समिति ने लिया निर्णय
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगी। उन्हें मंदिर के बाहर से ही दर्शन करने होंगे। मां बगलामुखी प्रबंध समिति ने ऐसी महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई है।
देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उसी कड़ी में मां बगलामुखी मंदिर में भी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 2 जुलाई से अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाली महिलाओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई है। मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को मंदिर परिसर में बोर्ड लगाकर उचित वस्त्र में न आने वाली महिलाओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने की सूचना दी है।
एक वर्ष पूर्व मां बगलामुखी भक्त मंडल द्वारा दिया गया था ज्ञापन
बगलामुखी मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं देने की मांग को लेकर मां बगलामुखी भक्त मंडल द्वारा 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन तहसीलदार एवं मंदिर प्रबंध समिति की पदेन सचिव प्रीति भींसे को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में मांग की गई थी कि ऐसे दर्शनार्थियों को मंदिर में तत्काल प्रवेश निषेध किया जाए।