छत्तीसगढ़ से आए पॉलिटेकनिक कॉलेज के पूर्व छात्र ने उज्जैन आकर आत्महत्या की

उज्जैन, अग्निपथ। छत्तीसगढ़ के रहने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व छात्र अमन पिता राधिकाप्रसाद उम्र 24 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को दोपहर वह उज्जैन आकर अपने जूनियर छात्र पप्पू के महानंदानगर स्थित कमरे पर रूका था। यहीं खाना खाने के बाद एक रात के समय उसने बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी लगाई और आत्महत्या कर ली। घटना की रात एक अन्य दोस्त भी कमरे पर था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया रात करीब 3 बजे घटना की सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंचे और अमन को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन के दोस्त पप्पू ने बताया कि गुरुवार को उसका पेपर था इस कारा वह पढऩे के वह अपना कमरा अमन और साहिल को सौंपकर दूसरे दोस्त के घर चला गया था। रात 2.30 बजे करीब साहिल ने फोन लगाकर घटना बताई। सुबह करीब 4 बजे वह अपने रूम पर पहुंचा तो एंबुलेंस खड़ी हुई थी। अमन को लेकर जा रही थी।

रात को साथी से बोला कोई दोस्त साथ नहीं देता..मोबाइल तोड़ दिया

अमन के साथ रात को उसका दोस्त साहिल था। दोनों ने खाना खाया और साहिल सो गया। जबकि अमन मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था। अचानक रात 1 बजे वह गुस्से से चिल्लाया और अपना मोबाइल फोन फर्श पर फेंक दिया। इससे साहिल की नींद खुली। वह उठा तो अमन ने कहा कि कोई दोस्त साथ नहीं देता। साहिल ने बताया कि अमन की ऐसी हालत देखकर वह दूसरे दोस्त को बुलाने के लिए चला गया।

एक घंटे बाद जब वह वापस लौटो तो अमन फांसी पर लटका मिला। साहिल ने उसे नीचे उतारा और पप्पू को फोन लगाया। पुलिस को सूचना दी। अमन के पिता माइनिंग इंस्पेक्टर है।। उसे घर में कोई परेशानी नहीं थी। वह अक्सर उज्जैन आता था क्योंकि कॉलेज का पूर्व छात्र था तो उसे यहां अच्छा लगता था। आत्महत्या के कारणाों का पुलिस पता कर रही है। मृतक और उसके दोस्तों का भी मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है।

Next Post

चश्मे के बदले मूर्ति: बाबा साहेब की दूसरी प्रतिमा डेढ़ से दो माह में होगी स्थापित

Thu Jul 4 , 2024
फ्रीगंज पुल पर चक्काजाम के बाद निगम अधिकारी ने लिखित में दिया आश्वासन उज्जैन, अग्निपथ। टावर चौक पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गुरुवार की दोपहर समाज से जुड़े प्रतिनिधि संगठनों ने फ्रीगंज पुल पर चक्काजाम कर दिया था। निगम अधिकारियों के […]