चश्मे के बदले मूर्ति: बाबा साहेब की दूसरी प्रतिमा डेढ़ से दो माह में होगी स्थापित

फ्रीगंज पुल पर चक्काजाम के बाद निगम अधिकारी ने लिखित में दिया आश्वासन

उज्जैन, अग्निपथ। टावर चौक पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गुरुवार की दोपहर समाज से जुड़े प्रतिनिधि संगठनों ने फ्रीगंज पुल पर चक्काजाम कर दिया था। निगम अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। बताया जाता है कि यहां पर बाबा साहेब की नई प्रतिमा डेढ़ से दो माह में लगा दी जायेगी।

बाबा साहेब की प्रतिमा क्के चश्मे को एक व्यक्ति ने तोड़ दिया था। जिस पर पूरा बवाल हो गया। समाज के प्रतिनिधि संगठनों सहित कांग्रेस भी इसका श्रेय लेने के लिये प्रतिमा स्थल तक पहुंच गई। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन समाजजन नई प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अड़ गये।

गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी प्रकाश चौहान, भीम आर्मी के रवि गुजराती और छात्र संगठन के राम सोलंकी के बैनर तले फ्रीगंज पुल पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया गया। करीब दो घंटे तक चले इस जाम को खुलवाने के लिये भारी पुलिस बल पहुंच गया था। लेकिन संगठन के लोग लिखित आश्वासन देने की बात पर अड़े हुए थे।

आखिरकार कलेक्टर के आदेश पर निगम का अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचा और उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर जाम को समाप्त किया गया।

सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड लगाए जाएं

टावर चौक स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा तोडऩे के मामले को लेकर अजाक्स द्वारा कोठी पर प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरएल परमार ने बताया कि जिस आरोपी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोडऩे का काम किया है उस पर रासुका एवं राजद्रोह लगाई जाए। इस मांग को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अजाक्स द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था जल्दी की जाए। मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, महासचिव दरियावसिंह गहलोत, मोहनलाल मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष डी एल भीलवाड़ा, जिला सचिव अविनाश गुजराती, संभागीय सचिव बाबूलाल वाघेला, पूर्व संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल चौहान, भेरूसिंह परमार, मांगीलाल परमार, एम एल गायकवाड, बी एल सिदल, जगदीश देवड़ा, मुकेश लश्करी, एडवोकेट मूलचंद खांडेकर, जीवनलाल केमकर, कालूराम परमार, आलोट क्षेत्र आनंदीलाल सिसोदिया, डी एल भीलवाड़ आदि अजाक्स के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रतिमा वैसी ही होगी जैसी की पहले थी

निगम अधिकारी ने लिखित आश्वासन देते हुए बताया कि डेढ़ से दो माह में प्रतिमा को बदलकर दूसरी प्रतिमा को स्थापित कर दिया जायेगा। प्रतिमा ठीक वैसी ही होगी जैसी की लगी हुई है। हालांकि इसका कलर क्या होगा, इस पर बात नहीं हुई है। देर रात प्रतिमा को नीले रंग के कपड़े से ढांक दिया है। अब कांसे धातु से निर्मित 9 फीट की ठोंस मूर्ति इस स्थान पर स्थापित की जाने की बात परसहमति बनी है,जिसकी लागत करीब 10 लाख रुपए या इससे अधिक आ सकती है।

Next Post

बिना नंबर-परमिट के ओवरलोड चल रही बस जब्त

Thu Jul 4 , 2024
आरटीओ के उडऩदस्ते ने 78 स्कूल बसों की चैकिंग की गई उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को स्कूल बस चैंकिग अभियान के अंतर्गत आरटीओ संभागीय परिवहन सुरक्षा उडऩदस्ता ने 78 स्कूल बसें चैक की। चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बसों में सुविधाएं जांची […]