बिना नंबर-परमिट के ओवरलोड चल रही बस जब्त

आरटीओ के उडऩदस्ते ने 78 स्कूल बसों की चैकिंग की गई

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को स्कूल बस चैंकिग अभियान के अंतर्गत आरटीओ संभागीय परिवहन सुरक्षा उडऩदस्ता ने 78 स्कूल बसें चैक की।

चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बसों में सुविधाएं जांची गई। चैकिंग के दौरान जिन स्कूल बसों के इमरजेंसी गेट पर सीट लगी पाई गई, उन्हें हटवाया गया और जुर्माना लगाया गया। साथ ही एक बिना नंबर की यात्री बस जो ओवरलोड सवारी परिवहन करती पाई गई उसे जब्त किया गया।

उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जावेगा। चैकिंग के दौरान निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से 27500 रू, ज्ञान सागर स्कूल से 62500 रू, जय महाकाल बस से 15000 रू और अन्य वाहनों से 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार कुल 1 लाख 7 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

चालक ऑटो सहित नाले में गिरा, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में चालक ऑटो सहित नाले में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्ट मॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलि स ने बताया आगर रोड़ स्थित अहमद नगर का रहने वाले जावेद मंगलनाथ पर सवारी छोडने गया था। वापस लौटते वक्त पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के घर के सामने वाले नाले में गिर गया। क्षेत्र सूना होने की वजह से करीब एक घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची और क्रेन की सहायता से ऑटो रिक् शा और चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पूर्व विधायक रामलाल मालवीय का मकान है। अक्सर इस जगह पर हादसे होते हैं। विधायक मालवीय का पूर्व में यह कहना था कि उनकी सरकार नहीं है इस वजह से यह नाला नहीं ढंका जाता लेकिन अब मालवीय भाजपा में शामिल हो गए हैं। संभवत: अब यह नाला ढंक जाएगा।

Next Post

महाकाल मंदिर में पानी भरने से रोकने के लिए सेंसर लगेंगे

Thu Jul 4 , 2024
तेज बारिश की स्थिति में चैंबर पर कर्मचारी रहेंगे तैनात, कलेक्टर ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में बारिश के पानी से जल जमाव की होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अब जल्द ही सेंसर लगाए जाएंगे। जिससे मंदिर के गर्भ […]

Breaking News