मुखबिर की सूचना पर शराब पकड़ी, आरोपियों ने भैंस चोरी भी कबूली

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। ग्राम कमठाना चौकी पर घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ भाटपचलाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ लगे आरोपियों ने पूछताछ में बीते दिनों हुई भैंस चोरी की वारदातें करना भी कबूला है। बदमाशों की निशानदेही पर करीब ढाई लाख मूल्य के मवेशी बरामद किए गए। बदमाशों का एक साथी फरार है।

दरअसल, बुधवार को भाटपचलाना थाने पर मुखबिर ने खबर दी कि एक सफेद बोलेरो पिकअप (एमपी11-जी5063) में अवैध शराब ग्राम कमठाना तरफ से लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने ग्राम कमठाना चौपाटी पर नाका बंदी कर उक्त वाहन को रोका जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले। जिन्होंने अपना नाम कमल पिता बुंडा सिंघाड निवासी ग्राम पिपलीपाडा थाना रावटी, देवीसिंह पिता जीतू कटारा निवासी ग्राम बड़ी संगत एवं अनिल पिता कांजी कटारा निवासी ग्राम छोटी संगत के होना बताया।

वाहन को चैक करने पर दो प्लास्टिक के डिब्बे एवं एक कैन में हाथ भट्टी की कच्ची शराब पाई गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर पिकअप में रखी अवैध 65 लीटर कच्ची शराब वाहन सहित जब्त की गई।

उपरोक्त आरोपियों से बाद में पूछताछ की गई। जिसमें आरोपीयो द्वारा थाना भाटपचलाना क्षेत्र के ग्राम कमठाना एवं ग्राम राजपुरा रायती एवं थाना बडऩगर क्षेत्र से भैंस चोरी करना बताया। थाने की टीम द्वारा आरोपी से घर पर दबीश देकर उपरोक्त अपराधों में चोरी गई भैंसो में से कुल 3 भैंस एवं 1 पाड़ी को बरामद की गई है। जिनकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये बताई गई।

आरोपी देवी सिंह पिता जीतू कटारा निवासी ग्राम बडी संगत पशु चोरी करने का मुख्य सरगना है। बदमाशों का एक साथी राजू पिता जवा कटारा निवासी छोटी संगत थाना थांदला जिला झाबुआ का है। यह कार्रवाई भाटपचलाना थाना प्रभारी आनंद भाबोर के नेतृत्व में थाने से टीम गठीत की गई एवं सायबर सेल की मदद ली गई।

Next Post

भोजशाला की रिपोर्ट पेश करने के लिए नहीं मिला 4 हफ्ते का समय, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

Thu Jul 4 , 2024
धार, अग्निपथ। जिले की ऐतिहासिक भोजशाला विवाद मामले में गुरुवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने चार हफ्ते का समय न देते हुए 15 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। बता दें कि, धार […]