सीएम डॉ यादव आज एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में होंगे शामिल

कलेक्टर एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 6 जुलाई को उज्जैन के ग्राम रत्नाखेड़ी स्थित कपिल गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सामने नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठीमहल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कपिला गौशाला पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर एसपी ने संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठी महल का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, एडीएम महेंद्र कवचे, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम अर्थ जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव 6 जुलाई को दोपहर 12.40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड उज्जैन पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे सम्राट विक्रमादित्य भवन चिंतामण गणेश मार्ग में शिवपरिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2.40 बजे कपिल गौशाला में आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा दोपहर 3.45 बजे संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठीमहल, उज्जैन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विक्रम विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित जनहितैषी बजट 2024 पर जनचर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Next Post

6.4 करोड़ की लागत से बने संयुक्त तहसील कार्यालय का लोकार्पण करेंगे सीएम

Fri Jul 5 , 2024
अब तहसील के सभी काम प्रशासनिक संकुल भवन के सामने होंगे उज्जैन, अग्निपथ। साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बनकर तैयार हो चुका है। शनिवार दोपहर सीएम डॉ. मोहन यादव नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए […]