जिला चिकित्सालय के विभाग और सामान की शिफ्टिंग सितम्बर तक

चरक अस्पताल में 11, माधव नगर में 7 विभाग करेंगे शिफ्ट, विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्णय

उज्जैन, अग्निपथ। मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के लिये जिला अस्पताल की बिल्डिंग को डिस्मेंटल किया जाना है। लेकिन इससे पहले जिला चिकित्सालय के विभाग और सामान की शिफ्टिंग किया जाना है। जोकि अस्पताल प्रबंधन के लिये टेढ़ीखीर बना हुआ था। आखिरकार मंगलवार 9 जुलाई को चरक अस्पताल में आयोजित विभागाध्यक्षों की बैठक में इसका पूरा प्लान तैयार कर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को समझा दिया गया है। सितम्बर तक जिला चिकित्सालय के विभाग और सामान शिफ्ट कर दिया जायेगा।

चरक अस्पताल में इमरजेंसी विभाग, आरएमओ कार्यालय, नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय, सर्जरी विभाग एवं बर्न युनिट, हड्डी विभाग व ट्रामा, ईएनटी विभाग, मेडिसिन विभाग व जेल वार्ड, आईसीयू व टीएमटी, एक्स-रे विभाग, भोजनशाला, शव विच्छेदन कक्ष (पी.एम. रूम) शिफ्ट होगा। माधव नगर अस्पताल में कैंसर युनिट, डेंटल विभाग, डायलिसिस यूनिट, मन कक्ष विभाग, एल.टी.टी, एमआरआई, इंफेक्शन वार्ड शिफ्ट किये जायेंगे।

चरक अस्प्ताल के पहले तल पर कक्ष क्रमांक-105 में एक्सरे विभाग थेलीसीमिया यूनिट के समीप, तृतीय तल पर पुराने आब्सट्रेटिक आसीयू के पास आईसीयू व टीएमटी कक्ष शिफ्ट होगा। इसी तरह चतुर्थ तल पर पीपी यूनिट में ए वार्ड (फीमेल सर्जिकल वार्ड) 15 बिस्तर का, पीपी यूनिट में ही बी वार्ड (मेल सर्जिकल वार्ड) 15 बिस्तर का, पार्टीशन में ईएनटी वार्ड शिफ्ट किया जायेगा।

पांचवेें तल पर कक्ष क्रमांक- 501 (40 बेड) में सी वार्ड (फीमेल मेडिसीन), कक्ष क्रमांक-502 (40 बेड) में मेल मेडिसीन व डीव्हीडी वार्ड, कक्ष क्रमांक- 503(40 बेड) में आर्थो व बर्न वार्ड और इसके पार्टीशन में डिजास्टर, आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट किये जायेंगे। छठवीं मंजिल पर पार्टीशन में जेल वार्ड और एमआरडी विभाग शिफ्ट किये जायेंगे।

डिस्मेंटल करने का टेंडर जारी

बैठक में यह भी तय हुआ कि सितम्बर माह तक सभी विभागों और सामान की शिफ्टिंग कर ली जायेगी। चरक और माधव नगर में शिफ्टिंग के पूर्व सिविल और इलेक्ट्रिक वर्क करवाया जाना है। लिहाजा इतना समय तो सामान शिफ्टिंग के लिये चाहिये होगा। मर्चुरी रूम चरक अस्पताल के पीछे स्थित आक्सीजन प्लांट के पास बनाया जाना प्रस्तावित है।

700 करोड़ से  6 मंजिला मेडिकल कॉलेज का निर्माण

जिला अस्पताल के सामान की शिफ्टिंग हो जाने के बाद इसके डिस्मेंटल की प्रोसेस शुरू होगी। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने का टेंडर जारी किया है। इसको लेकर ठेकेदारों ने रूचि दिखाना भी शुरू कर दी हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की माने तो टेंडर की अपसेट प्राइज 75.35 लाख रुपए तय की गई है। संभावना है कि इसका टेंडर 1 करोड़ रुपए तक जाएगा। ज्ञात रहे कि 6 मंजिला मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग 700 करोड़ की राशि से किया जाएगा।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा, आरएमओ डॉ. नीतराजसिंह गौड़, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. निधि जैन, डॉ. एम. मरमट, अस्थिरोग विभाग, डॉ. मुंशी खान, पंकज टांक, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. एच.पी. सोनानिया, मेडिसीन विभाग, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. अंशु अरोरा, ईएनटी विभाग डॉ. रेणु दुबे, सुनीता शर्मा, स्त्रीरोग विभाग, डॉ. युपीएस मालवीय, शिशुरोग विभाग डॉ. अनिल भार्गव, रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. एन चंदेल नेत्ररोग विभाग, कपिल वर्मा, इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Next Post

वेतन काटने से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने महाकाल मंदिर में कलेक्टर को घेरा

Tue Jul 9 , 2024
काम बंद करने की धमकी, अधिकारियों ने कंपनी को चेताया, शाम को सभी कर्मियों को मिला कटा हुआ वेतन उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में मंगलवार सुबह मंदिर की आउटसोर्स कंपनी केएसएस के कर्मचारियों ने धरना दे दिया और मंदिर दर्शन करने आये कलेक्टर को घेरकर कंपनी द्वारा वेतन काटने […]