भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन, रात में सफर कर सकेंगे यात्री
सीहोर-शुजालपुर समेत 8 स्टेशनों पर भी रुकेंगी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल की नगरी उज्जैन से राजधानी भोपाल तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 11 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी। खास बात ये है कि दोनों ओर से यात्री रात में सफर कर सकेंगे। सीहोर, शुजालपुर समेत 8 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेंगी।
रेलवे ने अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन हर रोज चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन की यह टाइमिंग
गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी। यह रात 12.40 बजे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और फिर रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेंगी।
गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलकर रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में यहां रुकेंगी ट्रेन
- तराना रोड
- मक्सी
- कालीसिंध
- अकोदिया
- शुजालपुर
- कालापीपल
- सीहोर
- संत हिरदाराम नगर
ऐसी रहेगी कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे। ट्रेन के बारे में यात्री रेलवे से जानकारी ले सकते हैं।