रामघाट पर भोपाल के युवकों के बैग से 15 हजार चोरी

महाकाल पुलिस ने शाम तक फरियादी युवकों को बैठाए रखा, प्रकरण भी दर्ज नहीं किया

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए भोपाल के 3 युवकों के बैग से 15 हजार रुपए चोरी हो गए। युवकों ने घाट पर मौजूद पुलिस गार्ड की मदद से आरोपी को पकड भी लिया लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। भोपाल के रवि तिवारी, नरेंद्र कहार एवं प्रिंस कहार ने बताया कि वे बुधवार रात महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। सुबह करीब 4 बजे वे रामघाट पर स्नान करने पहुंचे।

इस दौरान घाट पर कुछ देर लेट गए तभी दो बदमाशों ने उनके बैग से 15 हजार रुपए चुरा लिए। एक बदमाश को उन्होंने बैग में हाथ डालते हुए देखा तो चिल्लाए और पुलिस चौकी पर गार्ड से मदद मांगी। गार्ड की मदद से एक बदमाश को पकड़ भी लिया लेकिन दूसरा भाग गया। चौकी से एक आरोपी को पुलिस थाने लेकर आई। सुबह से दोपहर तक फरियादी थाने पर बैठे रहे लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया।

टीआई अजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने चोरी का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैें लेकिन उसके पास से रुपए बरामद नहीं हुए। तीन युवक आए थे उनका आवेदन लेकर जांच की जा रही है।

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र से दो सगी नाबालिग बहनें लापता

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनें लापता हैं। परिजन ने सभी रिश्तेदारों और परिचितों के पास तलाश किया लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा। पुलिस ने कॉल रिकार्ड मंगवाई है जिसके जरिए उन्हें तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों सगी बहने दो दिन से लापता हैं।

टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया वीर सावरकर नगर की रहने वाली सगी बहनें लापता हैं एक बालिका 15 एवं दूसरी 17 वर्ष की है। पिता राजेश सोनी ने बुधवार शाम थाने पहुंचकर बेटियों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटियां किसी काम से बाजार गई थी देर तक घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई।

जब वे बाजार में भी कहीं नहीं मिली तो रिश्तेदारों और अन्य परिचितों से संपर्क कर तलाशने का प्रयास किया लेकिन बालिकाओं का कुछ पता नहीं चल रहा है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई है।

चाकू दिखाकर शराब के लिए 500 रुपए मांगे

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने युवक को चाकू दिखाकर 500 रुपए मांगे। मना करने पर गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया आसिफ पिता शिराजुद्दीन खान उम्र 69 निवासी नलिया बाखल से शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की जब आसिफ ने मना किया तो आरोपी ने गाली गलोज की और जान से मारने की धमकी दी।

Next Post

12. 50 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये दी गई पर्ची

Thu Jul 11 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन द्वारा नियम नहीं मानने वाले ईरिक्शा चालकों के खिलाफ गुरुवार से सघन कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को कई ईरिक्शा चालकों ने असंगठित ईरिक्शा चालक परिचालक संघ के खिलाफ यातायात थाने पर प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना था कि संघ बिना किसी परमीशन […]