किसानों की समस्या को सरकार ने किया हल अब पटवारी नहीं, गांव के युवा करेंगे फसलों की गिरदावरी

1625 राजस्व गाँवो में 1784 युवाओ ने किया आवेदन पटवारी करेगे अनुमोदन व जांच

धार, अग्निपथ। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में किसानों सहित युवाओं को नई-नई योजनाओं से जोडक़र लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से फसल की गिरदावरी यानी सर्वे का काम कराया जाएगा।

राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। हर गांव में सर्वेयर की नियुक्ति होने से गांवों में स्थानीय युवाओं को एक निश्चित अवधि के लिए रोजगार मिलेगा. वहीं, पटवारी हैं जो सर्वे करने वाले के कामकाज की मॉनिटरिंग करेंगे।

कई बार किसान शिकायत करते हैं कि पटवारी बिना सर्वे किए ही गिरदावरी यानि फसलों की जानकारी खसरे दर्ज कर देते हैं। इससे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल पाता। ऐसी शिकायतों को दूर करने और सटीक सूचनाएं प्राप्त करने प्रदेश सरकार अब ग्रामीण युवाओं से गिरदावरी कराने जा रही है। इसके तहत युवाओं को खेत का सर्वे करके फोटो और जानकारी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी।

प्रति खसरा आठ रुपए मिलेंगे

इस कार्य के लिए उन्हें प्रति खसरा आठ रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से युवाओं को अस्थायी रोजगार भी मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत गांव के लोग ही फसल नुकसान का सर्वे करेंगे ना कि पटवारी। गांव के चयनित युवा ही मोबाइल एप की मदद से गिरदावरी का काम पूरा करेंगे। इससे जहां किसानों को नुकसान की स्थिति में मुआवजा पाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोई भी किसान फर्जी फसल बताकर प्राकृतिक आपदा पर राहत राशि या फिर फसल बीमा का लाभ भी नहीं ले पाएगा।

1625 राजस्व गाँवों1784 आवेदन आए

इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फर्जी जानकारी देने पर भी रोक लगेगी। सफल रहा पायलट प्रोजेक्ट इस काम को नीमच और सिवनी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वर्ष 2023 में शामिल किया गया था। यहां सफलता मिलने पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत धार जिले 1625 गांवों के करीब 3 लाख किसानों के खेतों में होने वाली फसलों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा। इसके लिए अभी जिलेभर 1784 आवेदन स्थानीय के अन्य गाँवो से आए। जिसका अनुमोदन पटवारी द्वारा किया जायेगा।

जानिए किसको कहते हैं गिरदावरी

रबी, खरीफ और अन्य सीजन में क्या फसल ली गई है। इन सभी चीजों को देखने और रिकॉर्ड पर दर्ज करने को गिरदावरी कहा जाता है। फसल की गिरदावरी साल में तीन बार सारा एप के माध्यम से की जाएगी। इसका उपयोग फसल की पैदावार, फसल बीमा और अन्य योजनाओं से लेकर नीति बनाने तक में किया जाएगा। जिसे किसानों को लाभ मिलता है। आज के समय गिरदावरी खेती का एक अहम अंग बन गया है।

गिरदावरी ऑनलाइन होने से पारदर्शिता रहेगी

पटवारी अक्सर बिना सर्वेक्षण किए ही गिरदावरी की जानकारी भर देते हैं जिससे किसानों को नुकसान होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक बार प्रक्रिया के ऑनलाइन हो जाने से किसानों की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
– किशोर यादव सकतली

कार्य चल रहा है

प्रशासनिक स्तर पर योजना को लेकर तैयारी शुरू हो चूंकि है। यह योजना गिरदावरी के काम में पारदर्शिता लाएगी। स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही उन्हें अनुभव भी मिलेगा। योजना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य ह्यो। रहा है और जिले में 1784 आवेदन अभी आए है जिनकी जांच पटवारीयो द्वारा होगी। वहीं यह सारी जानकारी सारा ऐप में पलोड होने से किसी गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी।
-मुकेश मालवीय, अधीक्षक भू-अभिलेख, धार

Next Post

पति की हत्या कराने वाली महिला की जमानत बेटों ने निरस्त कराई

Thu Jul 11 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बिलोटीपुरा में 11 मई को हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सहित तीन आरोपियों की जमानत कोर्ट ने निरस्त कर दी है। पत्नी ने षड्यंत्र पूर्वक दो युवकों को सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी। जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान मृतक और आरोपी महिला के […]

Breaking News