धार, अग्निपथ। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जिले में महाराज भोज कालेज के नाम बदलने के साथ ही यहा बच्चों को कई सुविधाएं मिलने वाली है। कई नए विषयों के अध्ययन की सुविधा अब यहीं मिलने लगेगी। साथ ही कॉलेज बस की सुविधा भी छात्र-छात्राओं को मिलने लगेगी।
धार कॉलेज की नए दर्ज यानि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है। इसके साथ बस सेवा 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसमें निर्धारित दो रूटों से 32 सीटर बस छात्र छात्राओं को कॉलेज लेकर आएगी और फिर उन्हें वापस छोडऩे जाएगी।
पूर्व में इस सुविधा की शुरूआत एक जुलाई से होना थी, जिससे प्रबंधन ने बस अनुबंध सहित रूट निर्धारण की प्रक्रिया पहले से ही कर ली थी, लेकिन सेवा की शुरूआत में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों से विलंब होने के कारण यह 15 से शुरू होगी। हाल ही में शासकीय भोज कॉलेज को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है।
मप्र सरकार ने हर जिले से एक कॉलेज का चयन किया। इसमें धार लीड कॉलेज को भी विद्यार्थियों के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए हर साल भर में करोड़ रुपए मिलेंगे। 14 जुलाई को प्रदेश के 55 कॉलेजों का उद्घाटन इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इसका लाइव प्रसारण होगा। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वहीं 14 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इसमें कालेज भवन का रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है।
नए विषय आने से बच्चो को मिलेगी सुविधा
स्नातकोत्तर महाविद्यालय को पौएम एक्सीलेंस कालेज का दर्जा मिलने के बाद से नई विषयो की लाइन लग गई जिसे बच्चों में खुशी जाहिर की है। पीएम श्री कालेज के सयोजक आरसी घावरी ने बताया कि। अब विद्यार्थियों को इंदौर की ओर रुख ना करते हुए यहीं से अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस बार पीएम एक्सीलेंस होने के साथ कला संकाय- उर्दू संस्कृत चित्रकला, भूगोल मनोविज्ञान विज्ञान संकाय- गणित, बायोटेक्नोलॉजी,कम्प्यूटर साइंस के साथ बीएड के लिए प्रकिया चल रही है। वही पहली बार धार आदिवासी बाहुल्य में सस्कृत एमए पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है।
22 पदों के लिए स्वीकृत
प्राचार्य ने बताया नए सत्र से विद्यार्थियों नए पीएम श्री कॉलेज को चुना है। जिसमें शैक्षणिक पदों के लिए 22 पद स्वीकृत किए गए है। जिसमे सहायक प्राध्यापक के रूप में कला संकाय के उर्दू 1, सस्कृत 1, भूगोल में 1, मनोविज्ञान में 1 और चित्रकला में 2 जो कुल 6 पद मिले है। और विज्ञान संकाय के गणित में 1, बायोटेक्नोलॉजी 5 और कम्प्यूटर साइंस में 5 पदों की स्वीकृति मिल गई है। इनकी सभी की भर्ती अकादमिक लेवल से होगी। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रूप में प्रयोगशाला तकनीशियन के 2 और प्रयोगशाला परिचारक के 2 और कम्प्यूटर ऑपरेटर का 1 पद स्वीकृत किया गया है।
विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
शुरूआत सहित अन्य कार्यों का शुभारंभ करने 14 जुलाई को आडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम श्री कालेज में नई विषय आने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा वही एक ही छत में नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी – डॉ. एसएस बघेल प्राचार्य पीजी कॉलेज धार