देपालपुर से डीजल चोरी के लिए खरीदी थी कार
उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बामोरा में पिछले दिनों बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर से ऑईल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने इंगोरिया से गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोपी अपनी कार वारदात स्थल पर छोडक़र भाग गए थे।
टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि कार से प्राप्त देपालपुर के नंबरों के आधार पर पुलिस वहां पहुंची थी। जहां पता चला कि कार मालिक ने किसी ऑटो मोबाइल को यह कार बेच दी थी। इसी ऑटोमोबाइल से आरोपियों ने कार खरीदी थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि डीजल चोरी के लिए ही आरोपियों ने कार खरीदी थी। पुलिस कार के नंबरों के आधार पर त तीश करती हुई आरोपियों तक पहुंची। जब ऑटो मोबाइल से पुलिस ने कार के नंबरों की जानकारी मांगी तो पता चला कि इंगोरिया के रहने वाले आरोपियों ने यह कार खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने इंगोरिया में तलाश शुरू की और चोरी के आरोपी राजेश पिता दयाराम और लखन पिता राधेश्याम तक पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब उनका रिकार्ड देखा तो पूर्व के भी चोरी के रिकार्ड मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अब पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा जा सकता है।
भरे बाजार गन लेकर दौड़ा फुटकर व्यापारी, मच गई अफरा-तफरी
उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुंआ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फुटकर व्यापारी ट्रैक्टर चालक के पीछे मारने दौड़ा। उसके हाथ में एयरगन थी। लोगों ने उसे बंदूक लेकर दौडते हुए देखा तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची कार्रवाई की।पुलिस ने बताया याकूब नामक फुटकर व्यापारी गुब्बारे का धंधा करता है। उसके गुब्बारे फोडऩे की एयर गन थी। जब वह छत्रीचौक से गुजर रहा था तो उसके ठेले को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी। तो वह ट्रैक्टर चालक के पीछे दौड़ा था इस वक्त उसके हाथ में एयर गन थी जिसे वो सुधरवाने के लिए जा रहा था। पुलिस दोनों को पकडक़र थाने लाई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।