ऑनलाइन ठगी के लिए झांसा देकर खाते खुलवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 6 दिन का रिमांड लिया

उज्जैन, अग्निपथ। ऑनलाइन ठगी के लिए लोगों लोन और कमीशन का झांसा देकर खाते खुलवाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दो दिन पहले गिर तार किया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपियों का 6 दिन का रिमांड लिया है।

पुलिस इस दौरान मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए इन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर लेकर जाएगी।, टीआई हितेश पाटिल ने बताया जो आरोपी पकड़ाए हैं वे लोगों को लोन और कमीशन का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाकर खातों की जानकारी जगदलपुर स्थित ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को देने का काम करते थे।

शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुरेंद्र पिता तुलाराम निवासी सोनपुरी छत्तीसगढ़ और भुवान पिता सुरेशचंद्र परमार निवासी धतुरिया राघवी को एमआर-5 स्थित ब्रिज के नीचे से गिर तार किया था। दोनों के पास से अलग-अलग नाम लिखी पर्चियां, 15 से अधिक एटीएम और बैंकों की सील सहित 5 मोबाइल बरामद किए गए थे।

पुलिस ने बताया साहू नामक व्यक्ति युवकों से बैंकों की डिटेल रुपए देकर खरीदता है। इसके बाद वह ऑनलाइन कॉल कर फ्रॉड करता है। मुख्य आरोपी द्वारा किस तरह ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता था यह उसके पकड़ाने के बाद पता चलेगा।, शिकायत करने वाले व्यक्ति से पहले ाी हुई ठगी, दो वर्ष पहले भी मोहन नगर में रहने वाले राहुल को इंदौर के युवक ने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से ऑनलाइन फ्रॉड किया था। उस दौरान राहुल के खाते में आए लाखों रूपए में से कुछ रुपए उसने कमीशन के चक्कर में हेराफेरी की तो इंदौर के युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट भी की थी।

Next Post

पलक झपकते ही मोबाइल चुरा लिया, सीसीटीवी की मदद से पकड़ाया

Mon Jul 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। एक होटल पर रविवार को एक बदमाश ने होटल संचालक का मोबाइल चुरा लिया। बाद में सीसीटीवी में घटना कैद हो जाने पर उसे पकडक़र मोबाइल लिया गया। हालांकि इस मामले की पुलिस शिकायत नहीं हुई है। शिप्रा नदी स्थित दानी गेट की होटल राधे पैलेस के संचालक […]