पहली बारिश भी नहीं झेल पाई दो माह पहले बनी सडक़

घरों में घुस रहा बारिश का पानी, ग्राम जामन के लोग उठा रहे परेशानी

शाजापुर, अग्निपथ। जिले भर में मानसून सक्रिय हो चला है। कहीं मानसून से राहत हो रही है तो कहीं पर बारिश आफत बन रही है। ग्राम जामन में हुई पहली बारिश वहां के रहवासियों के लिए आफत की बारिश बन गई, जहां दो माह पहले बनी सडक़ पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और उखड़ गई। जिससे लोगों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे है।

जिले के ग्राम जामन में एक दिन पहले हुई जोरदार बारिश के कारण गांव के नजदीक बने रपट की दीवार ढह गई और वहां की सडक़ भी टूट गई। ग्रामीणों निर्भयसिंह गुर्जर ने बताया कि यह सडक़ अप्रैल माह में कुमारिया से शादीपुरा होते हुए गांव जामन तक डामरीकरण का कार्य किया गया था। जिसके बनते समय ही इसमें घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था जो बनने के बाद से ही जगह-जगह उखडऩे लगी थी। वहीं परसों हुई तेज बारिश में सडक़ का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया।

पानी में सडक़ बह जाने से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्राम के सरपंच रामप्रसाद मालवीय से बात की तो उनका कहना है की डामरीकरण कार्य किया गया था। तालाब में से तेज पानी बहने के कारण

पुलिया और सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे गांव में पानी भर गया। ग्राम वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल्दी वहां पर नया निर्माण कार्य किया जाएगा।

Next Post

उन्हेल के पत्रकारों ने कराई शहर वासियों की सेहत जांच

Tue Jul 16 , 2024
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का 1000 लोगों ने लिया लाभ उन्हेल, अग्निपथ। नगर में पहली बार प्रेस क्लब एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक जांच शिविर का आयोजन रविवार को धाकड़ धर्मशाला में किया गया। जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया। भगवान धनवंतरी व कलमकारों की देवी […]