मामला बडऩगर के सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि में छात्राओं से छेड़छाड़ का
उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक जितेंद्र वर्मा के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह फरार हो गया है। एक दो दिन में पुलिस आरोपी शिक्षक की गिर तारी कर सकती है। इधर जिला शिक्षा विभाग द्वारा ाी तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया तीन दिन पहले छात्राओं ने पुलिस थाने पर आकर लिखित में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था। छात्राओं ने शिकायत की थी कि उनका गणित का शिक्षक पढ़ाई के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूता है। इस मामले को लेकर छात्राओं ने पहले प्राचार्य से शिकायत की इसके बाद थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया। प्राचार्य ने यह शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जिस पर जांच के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी किए। इसके बाद आवेदन पर जांच अ ौर शिकायत के बाद पुलिस थाना बडऩगर द्वारा भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मामले में जांचकर्ता महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति ने बताया कि छात्राओं के लिखित आवेदन के बाद पुलिस छात्राओं के परिजन को साथ लेकर एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी लेकिन दो दिन तक परिजन एफआईआर दर्ज कराने में हिचकिचा रहे थे। इसी दौरान सोमवार रात सीएम राइज स्कूल की 9 वीं कक्षा की छात्रा ने परिजनों के साथ आकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1)(आई), 75 (2) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट)के अंतर्गत शिक्षक जितेंद्र वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जिस छात्र के अपहरण की कहानी सामने आई थी वह दोस्तों के साथ मिला
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र में जिस छात्र के अपहरण की कहानी सामने आई थी वह मंगलवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ उनके घर पर मिला। पुलिस ने तीनों छात्रों को थाने बुलाकर समझाईश दी और लापता हुए छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। टीआई कमल निगवाल ने बताया छात्र का अपहरण नहीं हुआ था वह अपने दोस्तों के साथ ही था। रात में पार्टी के बाद घर नहीं आया और दोस्त के घर पर रूक गया था।
इसी दौरान दोस्त ने उसके परिजनों को फोन लगाकर 10 हजार रुपए की मांग कर दी थी। परिजनों को भी यह बात समझ आ गई थी कि बेटा दोस्तों के साथ ही है लेकिन किसी अनहोनी के होने की आशंका में वे थाने पहुंचे। देर रात 2 बजे पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद अगले दिन फोन की लोकेशन के आधार पर उसका पता चला और वह इंदौर रोड स्थित अपने दोस्त के घर पर मिल गया। टीआई निगवाल ने कहा कि अपहरण जैसी कोई बात नहीं थी तीनों दोस्त नाबालिग हैं और छात्र हैं।