बीमा अभिकर्ता के नाम से लिया ऑफिस, चला रहा था शेयर एडवाइजरी की अवैध कंपनी, पुलिस ने की सील

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी चौराहे से आगे सांवेर रोड़ स्थित निजी अस्पताल के सामने चल रही अवैध एडवाइजरी कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है। आरोपी ने बीमा अभिकर्ता के नाम से एक घर में कार्यालय लिया और वहां अवैध रूप से शेयर एडवाइजरी का काम करने लगा।

सूचना और शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और कार्यालय सील कर दिया। प्रबंधक को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया लेकिन वह मंगलवार शाम तक थाने नहीं पहुंचा।

टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है कि सिंधी कॉलोनी से आगे सांवेर रोड़ पर अवैध रूप से एडवाइजरी कंपनी संचालित की जा रही है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर कार्यालय की जांच की जहां मु य प्रबंधक रोहन नहीं मिला। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है लेकिन वो अब तक नहीं आया यदि बुधवार तक नहीं आता है तो स ती से कार्रवाई की जाएगी। जिस मकान में कार्यालय संचालित होता है उसके मालिक ने पुलिस पूछताछ में यह बताया कि कि रोहन ने बीमा अभिकर्ता का काम बताकर ऑफिस किराए पर लिया था।

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हो सकता है

पुलिस मामले में जांच कर रही है यदि आरोपी शेयर एडवाइजरी का काम करता है तो उसके पास सेबी से अधिकृत लाइसेंस होना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ और जांच में यह सामने आया कि वह बगैर लाइसेंस एडवाइजरी कंपनी संचालित करता है तो पुलिस धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर सकती है।

महिला के शव को ई रिक्शा से शिप्रा नदी में फैंकने वाले दो फरार आरोपी पकड़ाए

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों त्रिवेणी घाट स्थित शिप्रा नदी में जिस महिला की लाश मिली थी। उसकी हत्या और सबूतों को छुपाने में मदद करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस ई रिक् शा से शव को ले जाकर नदी में फैंका गया था आरोपी उसे किराए पर लेकर चलाता था।

टीआई कमल निगवाल ने बताया शनिवार की सुबह पंवासा की रहने वाली रचना पति गोकुल टिपानिया का शव त्रिवेणी घाट के ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी में बोरे में बंद मिला था। जांच में सामने आया था कि उसकी हत्या उसी के पति ने पैसों के लेन-देन को लेकर पारिवारिक विवाद के चलते कर दी थी। गोकुल ने पत्नी की हत्या कर उसका शव दो साथियों की मदद से ई रिक् शा के माध्यम से बोरे में बंद कर शिप्रा नदी में फेंक दिया था।

पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कबूल कर साथियों का नाम बताया था। मु य आरोपी गोकुल शनिवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। घटना के बाद उसके साथी विनोद डाबी और चंदू उर्फ चंद्रेश फरार हो गए थे। मंगलवार दोपहर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिर तार कर लिया।

Next Post

छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज

Tue Jul 16 , 2024
मामला बडऩगर के सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि में छात्राओं से छेड़छाड़ का उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर के सीएम राइज स्कूल के शिक्षक जितेंद्र वर्मा के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर पर दबिश […]