5 लाख 77 हजार का सामान जब्त, रैकी कर दिया था वारदात को अंजाम
उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना थाना क्षेत्र स्थित खरसौद कलां और रावदिया पीर के बीच 13 जुलाई की रात कियोस्क सेंटर के संचालक से हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिर तार किया है। सभी आरोपियों से कुल मिलाकर 5 लाख 77 हजार रुपए नगद और सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने घटना के के दो दिनों के भीतर वारदात का खुलासा कर दिया है।
एएसपी ग्रामीण नीतेश भार्गव ने प्रेस से चर्चा में कहा कि आरोपियों ने कियोस्क सेंटर के संचालक अजय पिता सुभाष भारद्वाज की कईं दिनों तक रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। 13 जुलाई की रात अजय अपने कियोस्क सेंटर को बंद कर बायोमैट्रिक मशीन एवं 65 हजार रुपए नगदी लेकर अपनी जुपीटर गाड़ी से अपने घर रावदिया पीर जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में माूेहन डाबी के खेत के पास पीछे से पांच बाइक सवार लोगों ने चलती बाइक पर अजय की गर्दन पर बांस के डण्डे से वार कर उसे बाइक से गिरा दिया। पांचों बाइक सवारों ने उससे मारपीट भी की और रुपए व सामान से भरा बैग छीनकर खरसौद कलां की तरफ भाग गए।
अजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने डकैती की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया।गंभीर अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ग िठत की गई। सीसीटीवी फुटेज देखे व संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही ओरडी-खरसौद कलां से निकलने वाले हैं। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी की और वहां से निकलने वाली टवेरा गाडी को रोका। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- रवि पिता शांतिलाल उम्र 22 साल
- गोवर्धन पिता मोहन यादव उम्र 32 साल
- बबलू पिता शांतिलाल चौहान उम्र 18 साल
- दिलीप पिता देवी सिंह परमार उम्र 22
- संजय पिता कैलाश चौहान उम्र 22 साल
- कैलाश पिता लालजी राठौड उम्र 23 साल
- विकास पिता कैलाश चौहान उम्र 20 साल
सभी कल्याणपुरा भाटपचलाना के रहने वाले हैं।