भोपाल साइबर सेल का इंदौर में छापा:मेडिकल में एडमिशन के नाम पर ठगी , 2 युवतियां गिरफ्तार

इंदौर में एक दर्जन स्थानों पर छापा

दो युवतियों को किया गया गिरफ्तार, कैमरों को देख मुंह छुपाती हुई - Dainik Bhaskar
दो युवतियों को किया गया गिरफ्तार, कैमरों को देख मुंह छुपाती हुई

सूत्रों के अनुसार भोपाल साइबर सेल की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगह पर छापे मारे और इन दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लिया था, जिसमें से कुछ खाते इंदौर से पकड़ाए लोगों के है। साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ऑनलाइन खातों की जांच की और इंदौर में ठगोरों की धरपकड़ के लिए छापे मारे में , लेकिन अधिकांश ठगोरे फरार हो गए। भोपाल सायबर सेल की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापे मारे कार्यवाही करते हुए ,अभी पुलिस को दो युवतियो सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे भोपाल में पूछताछ होगी ।

Next Post

यात्रियों का दिल जीतने वाला रेल रोको आंदोलन

Fri Feb 19 , 2021
पिछले दो माह से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन का आज एक नया रूप देशवासियों के सामने आया। देश के किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस आंदोलन के माध्यम से सीधा संवाद करने का प्रयास किया। आंदोलित किसानों ने यात्रियों को […]

Breaking News