सावन के लिए आज से उज्जैन-भोपाल के बीच एक और टे्रन शुरू, सीहोर और उज्जैन पहुंच रही है यात्रियों की भीड़

रेलवे लाइन

फिलहाल 31 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलेगी, एक ट्रेन पहले ही शुरू हो चुकी है

उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम रेल मंडल ने सावन माह को देखते हुए भोपाल के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया है। जो भोपाल से शाम को और उज्जैन से सुबह-सुबह रवाना होगी।

गौरतलब है कि सावन माह में उज्जैन आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी बीच सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव चल रहा है। जिस कारण सीहोर और वहां से उज्जैन आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ गयी है। इसको ध्यान में रखते हुए रतलाम रेल मंडल ने इस ट्रेन को शुरू किया है। फिलहाल यह ट्रेन 17 से 31 जुलाई तक संचालित की जायेगी बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ट्रेन गुरुवार को छोडक़र सप्ताह के अन्य सभी छह दिन चलेगी।

रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार भोपाल से उज्जैन के मध्य यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन 08235 भोपाल से 17 से 31 जुलाई तक गुरुवार को छोडक़र प्रतिदिन भोपाल से शाम 17.50 बजे चलेगी जो संत हिरदाराम नगर 18.15 बजे, सीहोर 18.39 बजे, कालापीपल 19.04 बजे, शुजालपुर 19.17 बजे, अकोदिया 19.30 बजे, कालीसिंध 19.45 बजे, मक्सी 20.28 बजे एवं तराना रोड 20.39 बजे होते हुए 21.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 08236 उज्जैन भोपाल स्पेशल 18 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रति शुक्रवार को छोडक़र प्रतिदिन उज्जैन से प्रात: 5 बजे चलेगी जो तराना रोड 5.30 बजे, मक्सी 5.44 बजे, कालीसिंध 6.18 बजे, अकोदिया 6.44 बजे, शुजालपुर 7.15 बजे, कालापीपल 7.30 बजे, सीहोर 8.28 बजे एवं संत हिरदारामनगर 9.23 बजे होते हुए 9.45 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनो पर दो मिनट के लिए रुकेगी।

पहले भी एक स्पेशल ट्रेन हो चुकी है शुरू, जो रात में सफर के लिए सुविधाजनक

भोपाल से उज्जैन तक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है। जिसमें दोनों ओर से यात्री रात में सफर कर सकेंगे। उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन हर रोज चल रही है। गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी। यह रात 12.40 बजे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और फिर रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेंगी। गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलकर रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रूकती है।

Next Post

बिजली गिरने से धार में तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर घायल

Tue Jul 16 , 2024
बारिश से बचने के लिए नीम के पेड़ नीचे खडे थे बच्चे धार, अग्निपथ। शहर की अर्जुन कॉलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। ये बच्चे बारिश से बचने के लिए नीम के […]