साढ़े तीन लाख की लहसुन चोरी के केस में 7 आरोपी गिरफ्तार

बदनावर, अग्निपथ। बखतगढ़ रोड स्थित गोदाम से एक सप्ताह पहले 44 कट्टी लहसुन चोरी करने के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लहसुन के 44 कट्टे एवं पिकअप वाहन जब्त किया गया है।

टीआई दीपकसिंह चौहान ने बताया कि समीर कादरी निवासी के गोदाम से पीछे के दरवाजे का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाशो ने 44 कट्टी लहसुन चोरी की थी। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी डेलची रोड स्थित संदीप के ढाबे पर बैठकर लहसुन बेचने की बात कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए व्यक्तियों के पास में रखे लहसुन के बारे में पूछताछ करते उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लहसुन के कट्टे गिनने पर 44 कट्टे पाए गए। जिस पर आरोपियों पर शंका होने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त गोदाम से लहसुन चोरी करना बताया। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर तथा लहसुन व एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में राकेश पिता नाथू सारेल निवासी सरदारपुरा, दिनेश पिता नाथू सारेल निवासी सरदारपुरा, बबलू पिता कालूराम डामर निवासी रतनपुरा थाना कानवन, राहुल पिता सोमा सारेल निवासी सरदारपुरा, गेंदालाल पिता नाथू कटारा निवासी हरकाझर, बंटी पिता सरदार देवदा निवासी हनुमंतिया एवं चंपालाल पिता बद्रीलाल गामड़ निवासी रायनपाड़ा हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उनका पीआर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने पर बदनावर के डेलची रोड पर कमलेश जैन की दुकान में भी चोरी करना बताया है। राजोद थाना क्षेत्र में भी चोरी करना बताया।

इस टीम को देंगे इनाम

चोरी का खुलासा करने वालों में एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन एवं टीआई दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक योगेशसिंह चौहान, दिनेश सिसोदिया, चंद्रपाल राजावत, प्रहलाद सिंह बोरा, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विकी कुशवाह, राहुल गुर्जर, मनीष राठौर की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

आर्मी ऑफिसर से मोबाइल छिनने के दो आरोपी गिरफ्तार

29 मोबाइल फोन और बाइक जब्त

धार, अग्निपथ। जिले के उद्योग नगर पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि दो दिन पहले महू निवासी आर्मी के ट्रेनिंग अधिकारी ने थाने पर सूचना दी थी कि महेंद्रा कंपनी के पास एक बाइक सवार दो युवक उनका फोन छीन कर फरार हो गए हैं।

आर्मी के ट्रेनी अधिकारियों के साथ हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस को मंगलवार शाम सूचना मिली कि मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवराज ढाबे के पास दो युवक बाइक (एम पी 43 ई एफ 0224) पर सवार दो लोग मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया।

पूछताछ में दोनों युवकों ने मोबाइल लूटना कबूल किया। दोनों युवक के अन्य थानों में भी केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी अभिषेक पिता घनश्याम पटेल निवासी माचल और पुष्पेंद्र पिता राधेश्याम मोनिया निवासी बेटमा हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 29 मोबाइल एक बाइक जब्त कर करीब 3 लाख का माल बरामद किया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, सहायक उपनिरीक्षक के के परिहार, अशोक दुबे, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान, सूरज तिवारी, महेश यादव, पवन अमलियार, आरक्षक शैलेंद्र सिंह भदोरिया, राहुल हिरवे की भूमिका रही।

Next Post

माधव नगर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने के लिये सिविल वर्क देखने पहुंची टीम

Thu Jul 18 , 2024
चरक अस्पताल में भी सिविल और इलेक्ट्रिक काम होंगे, सितम्बर माह तक होगी शिफ्टिंग उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल की शिफ्टिंग सितम्बर माह तक चरक और माधव नगर अस्पताल में की जाना है। शिफ्टिंग से पूर्व दोनों अस्पतालों में सिविल और इलेक्ट्रिक का काम किया जाना है। जिला अस्पताल का डायलिसिस […]