चरक अस्पताल में भी सिविल और इलेक्ट्रिक काम होंगे, सितम्बर माह तक होगी शिफ्टिंग
उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल की शिफ्टिंग सितम्बर माह तक चरक और माधव नगर अस्पताल में की जाना है। शिफ्टिंग से पूर्व दोनों अस्पतालों में सिविल और इलेक्ट्रिक का काम किया जाना है। जिला अस्पताल का डायलिसिस विभाग को माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट करना है। सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल के आदेश के बाद गुरुवार को सिविल कार्य का मेजरमेंट लेने के लिये इंजीनियरों की एक टीम माधव नगर अस्पताल पहुंची।
माधव नगर अस्पताल में कैंसर यूनिट, डेंटल विभाग, डायलिसिस यूनिट, मन कक्ष विभाग, एल.टी.टी, एमआरआई, इंफेक्शन वार्ड शिफ्ट किये जायेंगे। डायलिसिस विभाग में मशीन भी स्थापित किये जाना है। इसी को लेकर गुरुवार को इंजीनियरों की टीम ने माधव नगर अस्पताल का दौरा किया। इसी तरह चरक अस्पताल में भी सिविल और इलेक्ट्रिक के काम किये जाना हैं। शुरुआत माधव नगर अस्पता से कर दी गई है।
चरक अस्पताल में इमरजेंसी विभाग, आरएमओ कार्यालय, नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय, सर्जरी विभाग एवं बर्न युनिट, हड्डी विभाग व ट्रामा, ईएनटी विभाग, मेडिसिन विभाग व जेल वार्ड, आईसीयू व टीएमटी, एक्स-रे विभाग, भोजनशाला, शव विच्छेदन कक्ष (पी.एम. रूम) शिफ्ट होगा। माधव नगर अस्पताल में कैंसर युनिट, डेंटल विभाग, डायलिसिस यूनिट, मन कक्ष विभाग, एल.टी.टी, एमआरआई, इंफेक्शन वार्ड शिफ्ट किये जायेंगे।
चरक अस्प्ताल के पहले तल पर कक्ष क्रमांक-105 में एक्सरे विभाग थेलीसीमिया यूनिट के समीप, तृतीय तल पर पुराने आब्सट्रेटिक आसीयू के पास आईसीयू व टीएमटी कक्ष शिफ्ट होगा।
इसी तरह चतुर्थ तल पर पीपी यूनिट में ए वार्ड (फीमेल सर्जिकल वार्ड) 15 बिस्तर का, पीपी यूनिट में ही बी वार्ड (मेल सर्जिकल वार्ड) 15 बिस्तर का, पार्टीशन में ईएनटी वार्ड शिफ्ट किया जायेगा। पांचवेें तल पर कक्ष क्रमांक- 501 (40 बेड) में सी वार्ड (फीमेल मेडिसीन), कक्ष क्रमांक-502 (40 बेड) में मेल मेडिसीन व डीव्हीडी वार्ड, कक्ष क्रमांक- 503(40 बेड) में आर्थो व बर्न वार्ड और इसके पार्टीशन में डिजास्टर, आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट किये जायेंगे। छठवीं मंजिल पर पार्टीशन में जेल वार्ड और एमआरडी विभाग शिफ्ट किये जायेंगे।
इनका कहना
यहां पर डायलिसिस यूनिट को स्थापित करने के लिये सिविल वर्क करने वालों की टीम निरीक्षण करने आइ थी।
– डॉ. विक्रम रघुवंशी, प्रभारी माधव नगर अस्पताल