वार्ड 1 की कुछ बस्तियों में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

रहवासी क्षेत्र को सिंहस्थ परिक्षेत्र से मुक्त कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोग

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ स्थित वार्ड क्रमांक 1 के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। यहां ना सडक़ों को विकास होता है ना पीने का स्वच्छ जल पहुंचता है बिजली की भी समस्या बनी हुई है। इसका कारण यह है कि ये कुछ बस्तियां सिंहस्थ परिक्षेत्र में शामिल है जिसकी वजह से रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। क्योंकि सिंहस्थ क्षेत्र में शासन द्वारा मालिकाना हक के लिए पट्टे ाी नहीं दिए जा रहे हैं।

इन्हीं सब समस्याओं को लेकर वार्ड 1 के रहवासी महिला-पुरुष बड़ी सं या में गुरुवार दोपहर क्षेत्रीय पार्षद निकिता परमानंद मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की।

रहवासियों का कहना है कि वे सालों से इन बस्तियों में निवासरत हैं पिछले कईं सालों से इन क्षेत्रों में सिंहस्थ में साधु-संतों के पंडाल नहीं लगाए गए हैं इसके बावजूद इन क्षेत्रों को सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त नहीं किया जा रहा। इस वजह से बस्तियों में रहने वाले इन गरीबों को मूलभूत सुविधाओं सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

इन क्षेत्रों में सडक़ और नालियां नहीं होने की वजह से बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है इसके बाद कच्ची सडक़ें कईं दिनों तक कीचड़ से सनी हुई रहती हैं। पार्षद मालवीय ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो रहवासी कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इन बस्तियों-मोहल्लों में समस्याएं

  • ग्राम आबूखाना
  • कोलूखेड़ी डेरा बस्ती
  • श्रीराम नगर
  • गिट्टी खदान
  • कोली मोहल्ला
  • पारस नगर
  • गणेश नगर
  • संपत नगर
  • आनंद नगर
  • महेश नगर

Next Post

पीएचडी प्रवेश ऑनलाइन परीक्षा में 1454 परीक्षार्थी शामिल, 219 अनुपस्थित रहे

Thu Jul 18 , 2024
परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई को घोषित होगा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 18 जुलाई को 30 विषयों के अंतर्गत 426 सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हो गई है। परीक्षा के लिए 1673 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 1454 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 24 […]