बदमाशों की रंगदारी… सीसीटीवी में कैद

वाहनों के कांच और सीसीटीवी कैमरे फोड़े, घर के दरवाजे पर लाठियां चलाई

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र के वाल्मिकी नगर और लोहार पट्टी में बदमाशों ने आधी रात में सूनी सडक़ों पर रंगदारी दिखाई। 4 से 5 की सं या में रहवासी क्षेत्रों में लाठियां और चाकू लेकर पहुंचे बदमाशों ने आधा दर्जन वाहनों के कांच और सीसीटीवी कैमरे फोड़ दिए। लोगों के घरों के दरवाजें पर लाठियां चलाई। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

टीआई राकेश भारती ने बताया बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे चार-पांच बदमाशों ने वाल्मिकी नगर और जाल स्कूल के सामने वाली रहवासी कॉलोनी में उत्पात मचाया। हाथों में लाठी तलवार लेकर बदमाशों ने लोंगों के घरों के बाहर रखे वाहनों के कांच फोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए इसके अलावा घरों के दरवाजों पर लाठियां मारकर दरवाजे तोड़ दिए। पूरी घटना सीसीट ीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अपने घरों के बाहर उत्पात और कांच फूटने की आवाजें सुनकर रहवासी नींद से जागकर घरों के बाहर निकल आए थे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। जब लोग घरों से बाहर आए तो उन्हें वाहनों के कांच फूटे हुए मिले। लोग आक्रोशित होकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। रहवासियों ने घरों पर वापस आकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बदमाश फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। रहवासियों ने फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराएं हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ बदमाशों की पहचान भी हो गई है। जिन चार बदमाशाों की पहचान हुई है उनमें से दो नागझिरी क्षेत्र के हंैं एवं दो वाल्मिकी नगर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से एक बदमाश कुबेर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दोस्त कान्हा का वाल्मिकी नगर में रहने वाले सूरज से विवाद हुआ था।

इसी विवाद के चलते कान्हां कुबेर सहित दो तीन अन्य साथियों ने मिलकर वाल्मिकी नगर में उत्पात मचाया। टीआई भारती ने बताया कि अन्य बदमाशों की जल्द गिर तारी हो जाएगी। उनके घर और ठिकानों पर गुरुवार सुबह पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन वे नहीं मिले।

Next Post

इंदौर गेट क्षेत्र में वाहन पार्क करने से सडक़ हुई संकरी, आवागमन हो रहा बाधित

Thu Jul 18 , 2024
पूरे दिन जगह घेरे खड़े रहते हैं वाहन उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गेट पर हमेशा सडक़ पर वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। लोग अपने वाहन सडक़ पर खड़े कर रहे है।ं इस वजह से यहां की सडक़ संकरी हो गई है। इस […]