इंदौर गेट क्षेत्र में वाहन पार्क करने से सडक़ हुई संकरी, आवागमन हो रहा बाधित

पूरे दिन जगह घेरे खड़े रहते हैं वाहन

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गेट पर हमेशा सडक़ पर वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। लोग अपने वाहन सडक़ पर खड़े कर रहे है।ं इस वजह से यहां की सडक़ संकरी हो गई है। इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है और यहां का आवागमन बाधित हो रहा है।

पिछले कई दिनों से यहां पर दिन हो या रात वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं। इंदौर गेट क्षेत्र में कुछ दिनों पहले यहां के फुटपाथ पर ब्लॉक लगाए गए थे और इस क्षेत्र को संवारा गया था। लेकिन जिस फुटपाथ पर ब्लॉक लगाए गए हैं वहां अब लोग वाहन खड़े करने लग गए हैं। अब तो लोगों ने फुटपाथ पर भी वाहन खड़े करना शुरू कर दिए हैं। इस वजह से यहां की सडक़ संकरी हो गई है और हमेशा यहां से निकलने वाले वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं।

यहां लोगों का वाहन खड़े करने का कारण बताया जाता है कि इंदौर गेट क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक होटल हंै और होटल में वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं है। इस वजह से इन होटल में ठहरने वाले लोग वाहन खड़े कर रहे हैं। यहां पूरे दिन वाहन खड़े होने की वजह से यहां की सडक़ संकरी हो गई है और आवागमन भी बाधित हो रहा है।

सडक़ संकरी होने की वजह से बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं और रात में सबसे ज्यादा स्थिति बिगड़ती है। जैसे ही नो एंट्री खुलती है तो भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाता है और ऐसी स्थिति में यहां से निकलने के दौरान कई बार वाहन आपस में टकरा जाते हैं या फिर जाम की स्थिति निर्मित होती है।

Next Post

जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने किया पौधारोपण

Thu Jul 18 , 2024
दंपत्ति सदस्यों ने रौपे फलदार, फूलदार, छायादार पौधे उज्जैन, अग्निपथ।’पर्यावरण संरक्षण’ और ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान देवास रोड परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और […]