जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने किया पौधारोपण

दंपत्ति सदस्यों ने रौपे फलदार, फूलदार, छायादार पौधे

उज्जैन, अग्निपथ।’पर्यावरण संरक्षण’ और ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी शोध संस्थान देवास रोड परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जिसमें जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर के दंपत्ति सदस्य शामिल हुए। पौधारोपण के दौरान, सभी सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें फलदार, फूलदार और छायादार पौधे शामिल थे। पौधारोपण के बाद, सभी सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प लिया, ताकि ये पौधे भविष्य में बड़े पेड़ बन सकें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बना सकें।

कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित दंपत्ति सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जेस उज्जैन के सचिव इंजीनियर संजय श्रीश्रीमाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में जेस उज्जैन के दंपत्ति सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शांतिधाम परिसर नरवर में लगाएं गए 200 पौधे

उज्जैन, अग्निपथ। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज उज्जैन की ग्राम पंचायत नरवर स्थित शांति धाम परिसर में पौध-रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौध-रोपण कर रोपे गए पौधों के सरंक्षण का संकल्प लिया।

शांतिधाम परिसर में पीपल,आम ,नीम, बरगद आदि विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाएं गए। सभी लगाएं गए पौधों को वायुदूत अंकुर पर अपलोड भी किया गया। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के बीच कलेक्टर द्वारा त्रिवेणी का पौधा लगाया गया।

कलेक्टर ने कार्यक्रम में कहा कि पौधारोपण अभियान में बच्चों की भागीदारी होना बहुत आवश्यक हैं। विद्यार्थी पौधे लगाने तक सीमित न रहकर उसकी संपूर्ण देखभाल का जिम्मा उठाएं। जिस उत्साह से आज पौधे लगाए गए हैं, उसी उत्साह से उनकी देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि पौधे को लगाने से लेकर उसे बड़ा करने तक बहुत जतन करना होते हैं।

इस अवसर पर एसडीएम अर्थ जैन, जनपद सीईओ संदीप यादव, तहसीलदार अर्चना गुप्ता सहित राजस्व जनपद, एनआरएलएम की टीम द्वारा भी पौधरोपण किया गया।

Next Post

सवारी में शामिल होने वाली मंडलियों को मिलेंगे अलग-अलग कलर के पास

Thu Jul 18 , 2024
भगवान महाकाल की सवारियों के संबंध में भजन मंडलियों की बैठक आयोजित उज्जैन, अग्निपथ। पालकी के साथ चलने वाली भजन मंडलियों को इस बार अलग-अलग कलर के पास जारी होंगे, ताकि अनधिकृत मंडली सवारी में शामिल न हो सके। श्रावण-भादौ मास में आयोजित होने वाली बाबा महाकाल की सवारियों के […]