नीलगंगा चौराहे पर युवक को चाकू मारकर लूटा, घायल को बाइक पर बैठाकर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया

चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बाइक सवार एक बदमाश के साथ नीलगंगा चौराहे पर लूट की वारदात हो गई। पुलिस ने लूट के दोनों आरोपियों को कुछ ही देर बाद आरोपियों को गिर तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी एवं लूट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया घटना रात करीब 1 बजे की है। महिदपुर का रहने वाला राहुल पिता मोहनलाल राठ ौर उम्र 30 वर्ष बाइक से अपनी मौसी के घर डेंडिया जा रहा था। इसी दौरान नीलगंगा चौराहे से गुजरते वक्त उसे दो बदमाशों ने उसे रोका।एक बदमाश ने उसके सीने पर चाकू अड़ाया और रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसने चाकू से पैर में वार कर दिया और उसकी बाइक छीन ली। अपनी जान बचाने के लिए राहुल नीलगंगा कलाली की तरफ भागा। इसी दौरान उसने डायल-100 पर सूचना दी।

कुछ ही देर में गश्त कर रही पुलिस टीम के जवान उसे आते हुए दिखे। राहुल ने उन्हें अपने साथ हु्रई पूरी घटना बताई। आरक्षकों ने उसे तत्काल अपनी बाइक पर बैठाया और घटना स्थल पर लेकर पहुंचे।

पुलिस को देखकर बदमाश अपनी पल्सर और राहुल की बाइक लेकर भागे। बदमाशों का पीछा करते हुए आरक्षकों ने वायरलेस सेट पर सूचना प्रेषित की। जिस पर नीलगंगा टीआई विवेक कनौडिया भी दूसरी तरफ से पहुंचे और घेराबंदी करते हुए बदमाशों को इंदौर रोड़ पर पकड़ लिया।

बदमाश नीलगंगा और नलिया बाखल के निवासी

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक सूरज दायमा और जितेंद्र शर्मा गश्त के दौरान राहुल को मिले और लुटेरों का पीछा किया। आरोपी नीलगंगा का रहने वाला कल्लू पिता सुरेंद्र सिंह तोमर उम्र 19 साल और आकाश पिता कमलेश उम्र 20 साल नलिया बाखल का रहने वाला है।

दोनों बदमाशों को गिर तार करने के बाद पुलिस के दोनों जवान वारदात में घायल राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार भी कराया। राहुल के बयान लेकर पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं सहित चाकूबाजी की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Next Post

स्ट्रेचर के बिना कोई पीठ पर मरीजों को अब लादकर नहीं ले जाएगा

Fri Jul 19 , 2024
जिला अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी-इमरजेंसी के बाहर रखीं स्ट्रेचर उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में मरीज को इधर से उधर ले जाने के लिये स्टे्रचर नहीं मिल पाती थी। लिहाजा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की इस अव्यवस्था से मरीज परेशान हो रहे थे। इसी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन […]