मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों से गर्भगृह में दर्शन और भस्म आरती के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है इससे उज्जैन शहर की छबि धूमिल हो रही है। वहीं नरसिंह घाट वाहन पार्किंग, चार धाम वाहन पार्किंग पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से 100 रूपये घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूली जा रहा है। नहीं देने पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट उनके सामान चोरी कर दिये जाते हैं।
शुक्रवार को गोरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने यह आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया है। चौहान ने बताया कि पुलिस भी महाकाल मंदिर जाने वाले मार्ग पर इस प्रकार चेक पोस्ट लगाती हैै। गाड़ी की चैकिंग के नाम पर हजार 500 रुपये वसूले जाते हैं।
ज्ञापन में कहा कि सावन महीने में निकलने वाली सवारी में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष श्रद्धालुओं को पालकी पर जाने पर पुलिसकर्मी धक्का मुक्की चोटी खींचना मारना धमकाना ऐसे काम ना करें। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से गोरक्षा न्यास के प्रदेश संगठन मंत्री उज्जैन संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमावत, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश माली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक चौहान, उज्जैन नगर अध्यक्ष विकास गोयल, उज्जैन नगर प्रभारी अशोक रायकवार, अर्जुन चौहान, मुकेश चौहान, जीवन सिंह चौहान, अजय माली, भारत चौहान, रामेश्वर चौहान, पप्पू नाथ मकवाना, ईश्वर भारत, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, बने सिंह माली आदि उपस्थित रहे।
सावन के पहले महाकाल मंदिर के आसपास के रेस्टोरेंट पर फूड सेफ्टी की कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। सावन माह 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान भगवान महाकाल के दर्शन के लिए रोज हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आयेंगे। उन्हें अच्छे खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने महाकाल मंदिर के आसपास के होटल-रेस्टोरेंट पर चैकिंग अभियान चलाया है।
शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटल हरसिद्धि रेस्टोरेंट चारधाम से दही, नमकीन, सोया सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस, चना दाल के नमूनें, श्री मयूर रेस्टोरेंट जयसिंहपुरा से पनीर, नमकीन, आटा, मैदा, मसूर दाल एवं तैयार दाल के नमूनें एवं वृन्दावन रेस्टोरेंट जयसिंहपुरा से बेसन, आटा, तुअर दाल एवं चावल आदि के नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।