प्राणघातक हमले के तीन दोषियों को 10-10 साल की कैद

पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से किया था हमला

उज्जैन/ बडऩगर, अग्निपथ। प्राणघातक हमले के सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश तहसील बडनगर ने 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। आरोपियों ने गांव के युवक पर तलवार से प्राणघातक हमला किया था।

अभियोजन उपसंचालक द्वारा बताया गया कि 12 जून 2022 को दीपक नामक युवक ने जिला अस्पताल में भर्ती रहते पुलिस को बताया था कि 10 जून की रात 10 बजे वह रेल्वे स्टेशन से अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंचा वहां उसके गांव के ललित बौरासी हाथ में तलवार लिए खड़ा मिला और पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगा। गालियां देने से मना करने पर उसने तलवार से दीपक पर हमला कर दिया।

इसी समय ललित का भाई भूरा व उसका पिता पन्नालाल भी आ गए। भूरा ने जान से मारने की नीयत से फरसे से मारा जिससे कान के ऊपर चोंट लगी। तभी पन्नालाल ने चाकू से पेट में नाभि के पास वार किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर दीपक के परिजन आ गए तो आरोपी भाग निकले। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामला कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। सभी पक्षों की बात सुनने के बाद अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने पन्नालाल पिता हुबलाल उम्र 70 वर्ष, लालू उर्फ ललित पिता पन्नालाल उम्र 30 वर्ष और भूरा पिता पन्नालाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम असलावदा को धारा 305,34 एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत 10-10 साल की सजा सुनाई।

Next Post

कालभैरव मंदिर के बाहर महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय

Sun Jul 21 , 2024
मंदसौर के छात्रों की जेब से चुराए 14 हजार रुपए, महिला पकड़ाई लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर के आसपास महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय है। यहां चार-पांच महिलों द्वारा श्रद्धालुओं के जेब से पैसे चुराने का मामला […]