मंदसौर के छात्रों की जेब से चुराए 14 हजार रुपए, महिला पकड़ाई लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर के आसपास महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय है। यहां चार-पांच महिलों द्वारा श्रद्धालुओं के जेब से पैसे चुराने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने संदेही एक महिला को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं के चुराए पैसे वापस नहीं मिले और पुलिस ने जांच की बात कर महिला को छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मंदसौर के रहने वाले सुरेश कुमार बादरा, सुनील बैरागी अपनी बहनों और दोस्तों के 10 सदस्यीय ग्रुप के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। वे दोपहर करीब 1 बजे महाकाल दर्शन के बाद कालभैरव मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां दर्शन के लिए प्रसाद खरीद रहे थे इसी दौरान किसी ने उनके बैग से 14 हजार रुपए चुरा लिए।
जब उन्होंने प्रसाद खरीदने के लिए पैसे निकालना चाहे तो पैसे चोरी हो चुके थे। उन्हें आसपास घूमने वाली महिलाओं पर चोरी का संदेह हुआ। इस पर सभी ने वहां घूमती हुई महिलाओं पर नजर रखी। इसी दौरान एक महिला उनके सामने चोरी करने का प्रयास करती हुई दिखी। तब उन्होंने उसे पकडक़र पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सुरेश ने पुलिस को बताया कि इन्हीं महिलाओं में से किसी ने उनके बैग से 14 हजार रुपए चुराए हैं। हालांकि पकड़ाई महिला के पास उक्त रुपए प्राप्त नहीं हुए। पुलिस थाना भैरवगढ़ पर काफी समय तक पुलिस ने महिला को संदेह के आधार पर बैठाए रखा लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। सुरेश और उसके साथियों से पुलिस ने लिखित में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
नारायणा स्थित श्रीकृष्ण-सुदामा मंदिर में चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर के ग्राम नारायणा स्थित श्रीकृ ष्ण सुदामा मंदिर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। चोरी करने आए बदमाश मंदिर की दान पेटी उखाडकर ले जाने का प्रयास किया। रविवार सुबह दर्शन करने पहुंचे लोगों ने दानपेटी टूटी हुई देखी। सूचना मिलने पर भक्तों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया क्योकि पूर्व में भी चोरी की ऐसी वारदातेंं इस मंदिर में हो चुकी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्णसुदामा धाम मंदिर में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि चोर दीवार फांदकर घुसे। मंदिर की चैनल गेट का ताला तोड़ा और दानपेटी को तोड़ कर उखाडऩे का प्रयास किया। दानपेटी नहीं उखड़ी तो उसे तोडकऱ दानराशि निकाल ली।
रविवार सुबह मंदिर के पुजारी और दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था। दानपेटी टूटी पड़ी थी। इसमें रखी हुई दान की राशि चोरी हो चुकी थी। लोग आक्रोशित होकर थाने पहुंचे और शिकायत की।
सूचना मिलने पर पुलिस मंदिर पहुंची और जांच शुरू की गई। नियमित दर्शनार्थियों और ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में चार बार मंदिर में चोरी की वारदातें हो चुकी है। यह पांचवी बार मंदिर पर चोरों ने धावा बोला है। पुलिस अब तक किसी भी वारदात में चोरी करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है।