खबर का असर: संकुल प्राचार्य ने अटैच किए ग्यारह शिक्षक

झारड़ा, अग्निपथ। गांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं की पढ़ाई नए सत्र में आखिरकार एक माह बाद शुरू हो सकी है। शनिवार को यहां संकुल प्राचार्य ने 11 शिक्षकों को अटैच कर अध्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है।

दरअसल, नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के बाद से गेलनाखेड़ी मार्ग स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इस वजह से छात्राएं स्कूल नहीं जा रही थीं। पढ़ाई में पिछडऩे व रिजल्ट बिगडऩे के डर से परेशान छात्राओं ने अपनी समस्या दैनिक अग्निपथ प्रतिनिधि को बताई थी। जिसके संबंध में दैनिक अग्निपथ के शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवियों, अभिभावकों, संकुल प्रभारी से संपर्क किया।

परिणाम स्वरूप शनिवार को लगभग ग्यारह शिक्षक को संकुल के प्रभारी प्राचार्य ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारड़ा में अटैच कर अध्यापन प्रारम्भ करवाया। प्रथम दिन लगभग 200 के करीब छात्राएं उपस्थित हुई और पढ़ाई की। उपस्थित बेटियों और उनके अभिभावकों ने दैनिक अग्निपथ की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

352 छात्राओं पर केवल दो शिक्षक थे

झारडा के गेलाखेड़ी रोड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान सत्र में लगभग 352 छात्राएं हैं। बावजूद विद्यालय में केवल दो शिक्षक ही पदस्थ थे। शासन व शिक्षा विभाग के नियमानुसार प्रत्येक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में 40 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होना अनिवार्य है। अब जब 11 और शिक्षकों को यहां अटैच किया गया है तो अब यहां पढ़ाने के लिए 13 शिक्षक उपलब्ध रहेंगे।

Next Post

प्राचार्य नदारद, अमझेरा विद्यालय में नहीं मना गुरुपूर्णिमा उत्सव

Sun Jul 21 , 2024
बाहर खड़े रहे विद्यार्थी, शासन के आदेशों की उड़ाई धज्जियां धार, अग्निपथ। सरकार के आदेश के बाद भी अमझेरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन नहीं हुआ। विद्यालय के प्राचार्य नदारद रहे और गेट पर ताले लगे रहे। इसके चलते कार्यक्रम में शामिल होने और गुरुओं […]