विधायक आज सोया प्लांट के विरुद्ध करेेंगे आंदोलन

स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने से युवाओं में है रोष

धार, अग्निपथ। एशिया का सबसे बडा सोया प्लांट ग्राम खेरवास में स्थापित होने के बाद क्षेत्र के लोग रोजगार के लिए भटकते देखे गए। सोया प्लांट प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश देखा गया। इसके विरोध में विधायक भंवरसिंह शेखावत सोमवार को आंदोलन करेंगे।

ज्ञात हो कि भूमि चयन से लेकर निर्माण तक कंपनी एवं अधिकारियों ने भरोसा दिलाया गया था कि कंपंनी में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन ऐसा धरातल पर नहीं हुआ। प्लांट के आसपास लगने वाली कई ग्राम पंचायतों के युवाओं को दरकिनार किया गया। प्लांट में काम करने के लिए प्रदेश के बहार के लोगों को मौका दिया गया।

स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित किया गया। अपने ही क्षेत्र में एषिया का सबसे बडा सोया प्लांट होने के बावजुद स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने के कारण युवाओं में काफी नाराजगी है। रोजगार से वंचित युवाओं ने क्षेत्रिय विधायक भंवरसिंह शेखावत को सोया प्लांट की शिकायत की गयी।

इसके बाद आसपास की ग्राम पंचायतों के युवाओं द्वारा विधायक भंवरसिंह शेखावत के नेतृत्व में सोमवार को सोया प्लांट फैक्ट्री के समक्ष युवाओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

विधायक भंवरसिंह शेखावत का कहना है कि सोया प्लांट के विरुध बेरोजगार युवाओं में काफी नाराजगी है। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं द्वारा बार बार आवेदन करने पर भी रोजगार नहीं दिया गया। सोया प्लांट से होने वाली समस्याओं एवं स्थानीय लोगों को रोजगार नही देने के विरोध में सोमवार को आंदोलन करने वाले लोगों का समर्थन किया जाएगा। किसी भी स्थिति के लिए कपंनी ही जिम्मेदार रहेगी।

Next Post

खबर का असर: संकुल प्राचार्य ने अटैच किए ग्यारह शिक्षक

Sun Jul 21 , 2024
झारड़ा, अग्निपथ। गांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं की पढ़ाई नए सत्र में आखिरकार एक माह बाद शुरू हो सकी है। शनिवार को यहां संकुल प्राचार्य ने 11 शिक्षकों को अटैच कर अध्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के बाद से गेलनाखेड़ी […]