उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण मास की प्रथम सवारी पर नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं सवारी निकलने से पूर्व सुनिश्चित की गई। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर संपूर्ण सवारी मार्ग का निरीक्षण करते हुए फील्ड में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया।
सवारी निकालने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग के सफाई अमले के द्वारा सवारी मार्ग पर सफाई करते हुए मार्ग को पुन: स्वच्छ किया गया। नगर निगम अमले द्वारा सवारी मार्ग पर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व ही सुनिश्चित कर ली गईं।
इसके साथ ही सवारी के आगमन से पूर्व संपूर्ण सवारी मार्ग पर सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई, प्रकाश व्यवस्था, घाटों की धुलाई, घाटों के पत्थरों की मरम्मत, राणोजी की छतरी पर जनप्रतिनिथिगण, उच्च अधिकारियों के लिए टेंट, शामियाने की व्यवस्था के साथ ही सवारी मार्ग से अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई, मार्ग का डामरीकरण, पेंच वर्क का कार्य सुनिश्चित किया गया।
विक्रम विश्वद्यालय में ज्योतिष विषय में छह महीने के दो नए सर्टिफिकेट कोर्स आरम्भ
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्विद्यालय एक सफल ज्योतिषी बनने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। यहां पर ज्योतिष विषय के दो नए सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये गये हैं। दो नए सर्टिफिकेट कोर्स में वास्तु शास्त्र और चिकित्सा ज्योतिष में छ: महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें उम्र का कोई बंधन नही है। इसके लिये हायर सेकंडरी अथवा बारहवीं (10+2), पास होना चाहिये। वास्तु शास्त्र ओर चिकित्सा ज्योतिष विषय में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए ज्योतिष विभाग के डॉ. सर्वेश्वर शर्मा के मोबाइल नंबर 9826388068 पर संपर्क किया जा सकता है।