महाकाल बाबा की सवारी में नाबालिग, महिला और पुरुषों का चोर गिरोह रहा सक्रिय

महाकाल थाने पर आई 20 से ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी की शिकायतें

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को महाकाल बाबा की सवारी में नाबालिग, महिला और पुरुषों के चोर गिरोह सक्रिय रहे। महाकाल थाने पर 20 से ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी की शिकायतें मिली हैं। पूरे सवारी मार्ग पर तीन अलग-अलग चोर गिरोह सक्रिय रहे। महाकाल थाने पर पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायत में नाबालिग और महिलाओं पर संदेह जाहिर किया।

हर वर्ष सावन मास शुरू होते ही उज्जैन में बड़े स्तर के चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। ये अपराधी अन्य शहरों और जिलों से सवारी वाले दिन बड़ी संख्या में उज्जैन प्रवेश करते हैं। पुलिस को अंदेशा है कि प्रदेश और देश के बड़े शहरों से लोग सावन सोमवार की सवारी में चोरी और अन्य अपराध करने की नीयत से आते हैं।

भीड़ में शामिल होकर मौका मिलते ही अपराध करते हंै और भीड़ के साथ ही वापस लौट जाते हैं। महाकाल थाने पर सोमवार की सुबह से लेकर देर रात तक लोग अपने मोबाइल, पर्स और पैसे चोरी होने की शिकायत लेकर आते रहें।

मंदसौर से आए सुरेश ने बताया कि पानदरीबा क्षेत्र पर भीड़ में दो-तीन महिलाएं उसके साथ चल रही थी। वे संदिग्ध लग रही थी उनमें से एक महिला ने बैग को हाथ भी लगाया था उसे ऐसा महसूस हो रहा है कि उक्त महिला ने उसक ी जेब से 8 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया।

इसी तरह राजगढ़ और इंगोरिया से आए राजेश और कमलेश के मोबाइल चोरी हो गए। राजेश सवारी के पहले शिप्रा स्नान करने के लिए गया था। उसने अपने बैग और कपड़े घाट पर रखे इसी दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया। राजेश का कहना है कि घाट पर कुछ बच्चे थे। जबकि कमलेश का मोबाइल कहार वाड़ी क्षेत्र में पीछे वाली जेब से चोरी हो गया। पुलिस ने सभी लोगों से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

महाकाल पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने मोबाइल गुम होने की बात भी कही है। अक्सर लोग अपने मोबाइल रखकर भूल जाते या भीड़ में मोबाइल जेब से गिर भी जाते हैं ऐसे में लोगों से शिकायती आवेदन लेकर जब भी मोबाइल वापस मिलते हैं तो उन्हें लौटाए जाते हैं।

Next Post

खबर का असर: जिला निर्वाचन कार्यालय में वर्षों से पदस्थ फार्मासिस्ट का तबादला माधव नगर अस्पताल

Mon Jul 22 , 2024
जिला अस्पताल का दवाई वितरण केन्द्र अभी भी 4 फार्मासिस्ट के भरोसे, एक की और आवश्यकता उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल सहित माधव नगर अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी होने से दवाई वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 4 फार्मासिस्ट अवकाश पर और दो फार्मासिस्टों की पदस्थी अन्यत्र विभाग में होने […]