उज्जैन, अग्निपथ। प्रियसखी महिला संघ इंदौर ने भारतीय़ रिजर्व बैंक के सहयोग से मंगलवार को उज्जैन शहर के फ्रीगंज व उज्जैन जिले के अन्य चार ग्रामीण क्षेत्र पासलोद, घटिया, भाटपचलाना, इंगोरिया में वृहद स्तर पर वित्तीय जागरूकता अभियान कार्यशालाओं का आयोजन किया। इसमें करीब तीन सौ पचास लोगों ने भाग लिया।
डिजिटल बैंकिंग एवं धोखाधड़ी से बचने के उपाय, बैंकिंग, बीमा, आसान ऋण योजना, राज्य एवं केंद्र की रोजगार मूलक योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। विषय विशेषज्ञ श्री आरके जैन, श्री अनिल शर्मा, आरती कुशवाह, भारती कुशवाह, श्री बैरागी, श्री नरवरे ने विचार रखें।