बडऩगर पुलिस ने 3 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
बडऩगर, अग्निपथ। अनाज व्यापारी के साथ गत दिनों हुई लूट का खुलासा बडऩगर पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर उनसे नगद राशि व मश्रुका जब्त कर लिया है। घटना में एक आरोपी ने अपने दोस्त की मोटर साइकिल लेकर दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
नगर के शिवाजी पथ निवासी मनोहर पिता शांतिलाल खाबिया 13 जुलाई को सांवरिया चौपाटी स्थित अपनी अनाज दुकान खोलकर घर से झोले में लाए 1 लाख 20 हजार रुपए गल्ले में रखकर गल्ले को दुकान के बाहर टेबल पर ताला लगाकर रख दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहा था। तभी तडक़े 5:35 बजे तीन नकाबपोश लडक़े लाल मोटरसाइकिल पर आए।
इनमें से एक ने गाड़ी पर से उतर कर बेसबॉल नुमा डंडे से मनोहर को चोट पहुंचाई व एक ने रुपयों से भरा गल्ला उठाया व तीन मोटर साइकिल से लोहाना रोड की और फरार हो गये थे।
150 सीसी टीवी फुटेज खंगाले- गौतम पुरा से आकर की वारदात
एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार, निरीक्षक अशोक पाटीदार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सतेन्द्रसिंह चौधरी ने टीम का नेतृत्व करते हुए आरोपियों की तलाश में घटना स्थल की ओर आने वाले मार्ग के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सहारा लिया।
जिसमें उक्त घटना में उपयोग हुई मोटर साइकिल गौतमपुरा में नजर आई जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोटर साइकिल शुभम पिता बंशीलाल की है। शुभम तक पहुंचने के बाद उसने बताया कि मोटर साईकिल 12 जुलाई की शाम 6 बजे दोस्त असलम पिता सलीम मंसूरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा उसके परिवार के व्यक्ति को इलाज कराने के लिये ले जाने का कहकर ले गया था।
पुलिस तत्काल असलम के घर पहुंची। जहाँ पर पुलिस को आता देख असलम ने भागने की कोशिश की किन्तु पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथी मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन निवासी रुनजी गौतमपुरा और जाहिद पिता नजीर मंसूरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल किया।
ऐसे में टीम द्वारा दोनों आरोपियों की तलाश कर गौतमपुरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार भी किया।
रूपये आपस में बांटे, गल्ला झाडिय़ो में फेंका
आरोपियों ने व्यापारी से लूटे गये नगदी रुपये आपस में बांट लिये थे। जिसमे असलम के पास 60 हजार रुपये, उमेश उर्फ मनीष के पास 20 हजार रुपये और जाहिद के पास 40 हजार रुपये बांटना बताया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद असलम से 54 हजार 500 रुपए, मनीष उर्फ उमेश से 16 हजार 500 तथा जाहिद से 31 हजार 500 रुपए इस प्रकार कुल नगदी 1 लाख 2 हजार 500 रूपये, एक प्लसर मोटर सायकल व लूटा हुआ लकड़ी का गल्ला जब्त किया।
गल्ला पैसे निकालने के बाद घटनास्थल से 1 किमी दूर कैसुर-लोहाना रोड किनारे झाडिय़ों में फेक दिया था। गया। यहां उल्लेखनीय है कि घटना दिनांक 13.07.2024 से एक दिन पहले आरोपी असलम अपने साथी जाहिद के साथ अनाज व्यापारी के यहाँ पर मौका देखने आया था।
असलम ने ही अपने उक्त दोनों साथियों के साथ मिलकर अनाज व्यापारी के यहाँ लूट करने की योजना बनाई। आरोपी जाहिद के विरुद्ध जिला रतलाम थाना नामली में डकैती की धारा में एक प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम जिसकी रही भूमिका
एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार, निरीक्षक अशोक पाटीदार, उनि.सतेन्द्रसिंह चौधरी, उनि.राकेश चौहान, उनि.प्रतीक यादव(सायबर सेल), सउनि मानसिंह वास्कले, सउनि भुरिया मोहरे, सउनि नारायणसिंह वास्कले, प्र.आर. राहुलसिंह, प्र.आर. हेमराज खरे, प्रआर प्रेम सबरवाल (सायबर सेल), प्र.आर.राजपालसिंह (सायबर सेल), आर. रामचरण चौहान, आर. रुपेश पर्ले, आर. अजय चौहान, आर. संदीप बामनिया, आर, मुकेश नागर,आर. मयंक राव, आर. शोभित शुक्ला, म.आर. ज्योति हाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।