सरकारी जमीन पर 40 वर्षों से चल रहे 5 उद्योगों पर चली जेसीबी

लोटि स्कूल परिसर में स्थित उद्योगों को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के लोटी स्कूल की जमीन को प्रशासन ने शासकीय बताते हुए 40 वर्षो से काम कर रही कई कम्पनी मालिकों को नोटिस भेजकर बुधवार को अतिक्रमण से हटाने की कार्रवाई शुरू की है। नोटिस मिलने के बाद अपना पक्ष रखने के लिये उद्योग मालिक जनसुनवाई में भी पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बन पाई।

लोटि स्कूल परिसर में प्रशासन की टीम ने 5 उद्योगों को हटाया है। तहसीलदार रुपाली जैन की कोर्ट से लोटि स्कूल की करीब 2800 स्क्वेयर मीटर की जमीन को शासकीय बताते हुए 8 फैक्ट्री संचालको को जमीन पर अतिक्रमण का नोटिस थमाया। नोटिस मिलने के बाद उद्योग संचालको में हडक़ंप मच गया।

नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को उद्योगपतियों का दल कर्मचारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था। लेकिन कलेक्टर ने अतिक्रमण की बात को लेकर तहसीलदार से मिलने को कहा था।

बुधवार को एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार रुपाली जैन सहित अधिकारी लोटि स्कूल परिसर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 3766 पर काबिज 8 उद्योगपतियों में से 5 उद्योगों को हटाने के लिए पहुंचे। यहां पर क्राउन स्टील वर्क्स के प्रोपराइटर फजल हुसैन, जैन फैब्रिकेटर प्रोपराइटर प्रवीण जैन, खान केमिकल प्रोपराइटर यूनुस खान, कन्हैया लाल मरमट और दिलीप जोशी के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की जो कि शाम तक जारी रही।

तहसीलदार रुपाली जैन ने बताया कि कई वर्षो से 8 उद्योग का सरकारी जमीन पर कब्ज़ा था। इनमे से आज 5 पर कार्रवाई की गई है। अगले तीन की भी 25 जुलाई को सुनवाई है। इसके बाद बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

Next Post

नगर निगम की बजट बुक तैयार नहीं 10 करोड़ के भुगतान कर दिये

Wed Jul 24 , 2024
एमआईसी सदस्यों ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर अपर आयुक्त वित्त को घेरा उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में बिना बजट तैयार किये करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को एमआईसी सदस्यों ने अपर आयुक्त वित्त का घेराव कर उनसे सवाल जवाब कर डाले, जिसका जवाब वह […]