उज्जैन शहर की पेयजल व्यवस्था किसी भी दिन हो जायेगी ठप

Gambhir dam one gate open

जलकार्य एवं सिवरेज प्रभारी ने लिखा महापौर को पत्र, संधारण कार्य करने वाली कंपनी की हुई शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। शहर की पेयजल व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। संधारण कार्य करने वाली कंपनी मेसर्स सिक्योर गिटर लिमिटेड उदयपुर द्वारा पंपों का संधारण कार्य नहीं करने का शिकायती पत्र महापौर मुकेट टटवाल को जलकार्य एवं सिवरेज प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा भेजा किया है। जिसमें जल संयंत्रालयों की स्थिति के बारे में बताया गया है और संधारण कार्य विभागीय तौर पर शुरू करवाने को कहा गया है।

पत्र के अनुसार नगर पालिक निगम उज्जैन अंतर्गत जलप्रदाय योजना हेडवक्सगर्् अंतर्गत रॉवाटर इंटेक एवं विभिन्न फिल्टर प्लांटो में स्थापित पंपो के संधारण कार्य का आदेश संदर्भित पत्र से मेसर्स सिक्योर गिटर लिमिटेड उदयपुर को दिया गया है। वर्तमान में उक्त फर्म के पास सभी पंपो के संधारण कार्य का दायित्व है किन्तु एजेंसी द्वारा विगत लगभग 1 वर्ष से संधारण कार्यों में भुगतान न होने का हवाला देते हुए अनावश्यक रूप से विलंब किया जा रहा है। ऐसे में विभागीय तौर पर इनका संधारण कार्य कराया जाय ताकि शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पूर्व की तरह ठप न हो पाये।

रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन एवं जलयंत्रालय पर स्थापित रॉवाटर एवं क्लियर वाटर की स्थिति का विवरण

रॉवाटर पंपिंग स्टेशन गउघाट- पंप विगत लगभग 2 वर्षों से बंद, 9 एमएलडी के 4 पंप 1 चालू 3 बंद, इंचार्ज कमलेश कजोरिया। एजेंसी द्वारा सुधार कार्य हेतु 1 पंप ले जाया गया है 2 पंपं इंटेकवेल पर ही हैं।

क्लियर वाटर जलयंत्रालय क्र. 1 335 एचपी के 2 पंप, 220 एच पी के 2 पंप, 1 पंप 350 एचपी का एवं 1 पंप 240 एचपी का। इनमें से 3 चालू 3 बंद। इंचार्ज कमलेश कजोरिया। क्लियर वाटर जलयंत्रालय क्र. 2- 1. 335 एचपी के 2 नग 260 के डब्ल्यू। इनमें से 1 चालू 1 बंद। क्लियर वाटर जलयंत्रालय क्र. 3 गउघाट- 270 एचपी के 3 नग, इनमें से 2 चालू 1 बंद।

गंभीर इंटेकवेल बडवई- 7.5 एवं 6 एमजीडी रॉवाटर वीटी पंप 4 नग, लगभग 1 वर्ष से बंद। 12.5 एमजीडी रॉवाटर वीटी पंप 2 नग में से 2 चालू। 7.5 एवं 6 एमजीडी रॉवाटर वीटी पंप 4 नग में से 2 चालू एवं 2 बंद। निलकंठ जलयंत्रालय अंबोदिया- 7.5 एमजीडी क्लियर वाटर पंप 2 नग जिसमें से 1 बंद 1 चालू। 5 एमजीडी 2 नग में सेे 2 चालू। जलपेश्वर जलयंत्रालय साहिबखेडी- 3 पंप 20 एचपी के 3 चालू। 3 पंप 75 एचपी के 3 चालू।

Next Post

पत्नी की हथोड़े से वार कर हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Wed Jul 24 , 2024
कुछ महीनों से चल रहा था आपसी विवाद उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लैकोड़ा में सनसनीखेज घटना घटित हो गई। यहां एक युवक ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हथोड़े से वार कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फांसी का फंदा लगाकर […]