सिविल सर्जन ने जिला चिकित्सालय की शिफ्टिंग का निकाला औचित्यहीन आदेश

चरक अस्पताल में कौन सा विभाग कहां और कौन सी मंजिल पर शिफ्ट होगा उल्लेख नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। मेडिकल कॉलेज बनने के चलते आगामी दिनों में जिला अस्पताल की बिल्डिंग को जमींदोज किया जाना है। ऐसे में यहां के विभाग और सामानों को चरक अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। लेकिन अस्पताल के विभागाध्यक्षों और कर्मचारियो को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि कौन सा विभाग कहां और कौन सी मंजिल पर शिफ्ट किया जाना है। सिविल सर्जन ने तत्काल शिफ्ट भी करने को कहा है।

इसको कहते हैं, बैठे बैठाये आदेश जारी करना। 22 जुलाई को सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने एक आदेश निकाला। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में शासन द्वारा जिला चिकित्सालय उज्जैन को नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अन्य विभागों को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाना हेतु लेख किया गया है।

वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय उज्जैन मे स्थापित विभागों को उनके नाम के सम्मुख उल्लेखित कालम क्र-3 से कालम क्र-4 पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाता है।

केवल जिला चिकित्सालय से चरक भवन लिखा

सिविल सर्जन द्वारा निकाले गये आदेश में विभागों को केवल जिला चिकित्सालय से चरक भवन शिफ्ट करने को कहा गया है। कहां पर और कौन सी मंजिल पर किस जगह शिफ्ट किया जायेगा इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

उदाहरण के तौर पर इमरजेंसी विभाग जिला चिकित्सालय से चरक भवन, आरएमओ कार्यालय जिला चिकित्सालय से चरक भवन, नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय जिला चिकित्सालय से चरक भवन, आरएमओ कार्यालय जिला चिकित्सालय से चरक भवन, सर्जरी विभाग जिला चिकित्सालय से चरक भवन, बर्न यूनिट जिला चिकित्सालय से चरक भवन, हड्डी विभाग व ट्रामा जिला चिकित्सालय से चरक भवन, ई.एन.टी. विभाग जिला चिकित्सालय से चरक भवन, मेडिसिन विभाग जिला चिकित्सालय से चरक भवन, आईसीयू व टीएमटी जिला चिकित्सालय से चरक भवन, एक्स-रे विभाग जिला चिकित्सालय से चरक भवन, भोजनशाला जिला चिकित्सालय से चरक भवन, पोस्टमाटम रूम जिला चिकित्सालय से चरक भवन, इंफेक्शन वार्ड जिला चिकित्सालय से चरक भवन, जेल वार्ड जिला चिकित्सालय से चरक भवन, रिकार्ड शाखा जिला चिकित्सालय से चरक भवन।

Next Post

रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिये नि:शुल्क बसों का होगा संचालन-महापौर

Thu Jul 25 , 2024
वार्ड-35 की मंछामन कॉलोनी में जन-संवाद शिविर का आयोजन उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को नागरिकों की समस्याओं के एक ही जगह पर समाधान के लिये वार्ड-35 डॉ.हरिराम नगर के अन्तर्गत मंछामन कॉलोनी के आनन्द भवन में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती […]