युवक का रेलवे पोल से सिर टकराया, मौत

नागदा, अग्निपथ। अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले युवक का सिर रेलवे के पोल से टकराया और वह कोच से बाहर आकर रेलवे ट्रेक पर गिर गया। युवक का सिर फटने से मौत हो गई, जीआरपी और आरपीएफ ने मृतक के मोबाईल से परिजनों को सूचना दी। सिविल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों के सुपूर्द किया।

नागदा कोटा रेलवे ट्रेक पर गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे से युवक का शव पड़े होने की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के पेंट में रखा मोबाईल लगातार बज रहा था, जीआरपी के एसआई कमलसिंह ने मोबाईल पर काल किया था, मृतक की शिनाख्ती दशरथ पिता बाबूलाल उम्र 37 वर्ष निवासी बेड़ावन्या तहसील खाचरौद के रुप में हुई।

मृतक के जेब से रेलवे का टिकिट और कुछ नगदी निकली। आरपीएफ के वाहन चालक ने बताया कि नजर रेलवे पोल पर पड़ी, जिस पर खून की खून दिखाई दे रहा था और नीचे कुछ हड्डी के टूकड़े पड़े हुए थे। प्रथम दृष्टया युवक का सिर रेलवे पोल से टकराया और कोच से नीचे गिर गया। युवक सिर फट जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर स्थानीय समाजजन संजय बामनिया, राजेश कांठा आदि मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बामनिया ने बताया कि मृतक अपने मामा के यहां जा रहा था कि रेलवे दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक के तीन बच्चे दो बालिका और एक बालक है, सिविल पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द किया। दशरथ घरेलु गैस चुल्हा सुधारने का काम करता था।

Next Post

भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है हेडनेक कैंसर: डॉ. गुप्ता

Fri Jul 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व हेड नेक कैंसर दिवस जो कि 27 जुलाई को घोषित हुआ है। उस पर उज्जैन के प्रसिद्ध नाक कान गला व मुँह कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत में हेडनेक कैंसर बहूत ही ज़्यादा बढ़ता जा रहा है। अगर […]

Breaking News